सिंगोली श्याम के भागवत कथा सुनने उमडे़ ग्रामीण
✍🏻 संवाददाता सिंगोली चारभुजा --- डी. आर. साहू
सिंगोली चारभुजा ---- मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा ( श्याम ) के छठे दिन भागवत कथा सुनने उमडी़ जमकर भीड़। कथा का वाचन पंडित भगवती कृष्ण जी महाराज के मुखरबिन्दू से की जा रही है। कथा सुनने आस पास के क्षेत्र के लोगो भी आ रहे हैं।
इसी मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप सिंह जी, सुरेन्र्द जी पाराशर , अर्जुन सिंह जी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment