केसा होगा आपका आज का दिन जानिए राशिफल



आज का राशिफल: आज (31 दिसंबर, सोमवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-


मेष राशि (Aries Horoscope)- 2019 में थोड़ा संभलकर चलना होगा. धन को लेकर उतार-चढ़ाव है. स्थिति में सुधार होगा. अप्रैल से सितंबर तक थोड़ी सावधानियां बरतें. 10 में से 7 अंक. भाग्य पक्ष अच्छा है. थोड़ी मेहनत से काम बनेंगे.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- खर्चे अच्छे कामों के लिए बढ़ेंगे. खर्चों से लाभ मिलेगा. व्यापार में धन लगाने से फायदा मिलेगा. मार्च तक का समय कमजोर है. अप्रैल के बाद आगे बढ़ेंगे. परेशानियां कम होंगी. आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. खर्च सोच समझकर कीजिए. 10 में से 5 अंक. खर्च ज्यादा होगा लेकिन फायदा भी मिलेगा.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- जून तक खर्चों का सामना करना पड़ेगा. जून के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पार्टनर के कारण फायदा मिलेगा. जून तक सावधानी रखें. बीमारी में भी पैसे खर्च हो सकते हैं. ईष्ट देवता की पूजा करें. संपत्ति खरीदने से फायदा होगा. बुजुर्गों का सानिध्य ना छोड़ें. 10 में से 7 अंक. भाग्य पक्ष अच्छा है, सोच समझकर काम करें.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)- मार्च-अगस्त तक धन में इजाफा होगा. शुरू में परेशानियां होंगी. लाभ का एक हिस्सा गरीबों को दें. 2019 में आर्थिक हालात अच्छे होंगे. 10 में से 6 अंक. काम अच्छे से करें. पैसे बचाने की कोशिश करें. सोच समझकर निवेश करें. 10 में से 6 अंक. भाग्य ठीक है लेकिन थोड़ी मेहनत ज्यादा लगेगी.


सिंह राशि (Leo Horoscope)-धन की स्थिति सामान्य रहेगी. मेहनत बहुत करनी होगी. समझदारी के साथ काम करें. काम में लापरवाही का नुकसान हो सकता है. अनुशासन के साथ काम करें. किसी का नुकसान ना करें. निंदा और ईर्ष्या ना करें. जरूरी चीजें ही खरीदें. निवेश से बचें. मां की सेवा करें. 10 में से 5 अंक. भाग्य ज्यादा मजबूत नहीं है, मेहनत करनी होगी.


कन्या राशि (Virgo Horoscope)- 2019 का समय अच्छा है. मेहनत ज्यादा करनी होगी. मार्च-जून और सितंबर-दिसंबर कुछ अच्छा होगा. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. बहुत महत्वाकांक्षी हो जाएंगे. वाद विवाद से बचकर रहें. अप्रैल से जुलाई तक कुछ भी बड़ी चीज खरीदने से बचें. 10 में से 7 अंक. भाग्य पक्ष मजबूत है, सोचसमझ कर पैसा खर्च करना होगा.


तुला राशि (Libra Horoscope)- 2019 में तरक्की होगी. धन में इजाफा होगा. मार्च-अप्रैल और सितंबर से दिसंबर का समय अच्छा है. आर्थिक हालात अच्छे होंगे. मई के बाद अतिआत्मविश्वास हो सकता है. खर्चा बढ़ने से परेशानी होगी. समय ठीक है. 10 में से 7 अंक. सही तरीके से काम कीजिए. सोच भी सकारात्मक ही रखें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- आर्थिक हालात ठीक हैं. खर्च बढ़ सकता है. कमाई खर्च के हिसाब से कम लगेगी. बृहस्पति की वजह से घाटा नहीं होगा. मई तक थोड़ा संभलकर चलें. जून के बाद आगे बढ़ने के अवसर हैं. विदेश से भी धन कमा सकते हैं. सोच समझकर काम करें. 10 में से 6 अंक. जल्दबाजी के कारण परेशानी हो सकती है. गुरूजी, शिक्षक या वरिष्ठ लोगों का लाभ मिलेगा.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- कमाई और खर्चा दोनों बढ़ेंगे. जल्दबाजी नुकसानदायक होगी. बीमारी के कारण परेशानी होगी. घर की जिम्मेदारियों के कारण आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर होगी. सितंबर तक अपनी नौकरी या व्यापार ना बदलें. 10 में से 6 अंक. ध्यान से चलिए, सोच समझकर कदम उठाइए.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)- अप्रैल तक परेशानियां होंगी. मई-दिसंबर तक पैसे और कद बढ़ेंगे. जुलाई-अगस्त तक पैसे खर्च हो सकते हैं. सावधान के साथ खर्च करें. निर्णयों में बुजुर्गों या पार्टनर को शामिल करने से लाभ होगा. 10 में से 8 अंक. भाग्य पक्ष मजबूत है, सोच समझकर निर्णय लें.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- मई के बाद लाभ होगा. जनवरी-मई तक थोड़ा तनाव रहेगा. नया करने का सोचेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे. पैसे खर्च होने से परेशानी बढ़ेगी. अगस्त के बाद फायदा अच्छा होगा. व्यापारियों को लाभ होगा. सितंबर-दिसंबर तक सही निर्णय लाभ देगा. 10 में से 8 अंक. भाग्य मजबूत है, फायदा मिलेगा.


मीन राशि (Pisces Horoscope)-मार्च तक का समय अच्छा है. अप्रैल-सितंबर तक परेशानियां हो सकती हैं. प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान दीजिए. गुस्से में नौकरी ना छोड़ें. व्यापार में पैसा लगाने से पहले बुजुर्गों की सलाह जरूर लें. सोच समझकर काम करें. अप्रैल के पहले या अक्टूबर के बाद निवेश से लाभ होगा. 10 में से 6 अंक. समय अच्छा है, 2019 का सही तरीके से लाभ उठाएं.

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा