Posts

Showing posts from October, 2018


रविशंकर ने कहा था हत्यारोपी, थरूर ने भेज दिया लीगल नोटिस

Image
मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से करने संबंधी बयान पर बवाल बढ़ गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को कानूनी नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि रविशंकर प्रसाद 48 घंटे के अंदर बिना शर्त उनसे माफी मांगे. नोटिस में बताया गया है कि कि 28 अक्टूबर को रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें थरूर को मर्डर का आरोपी बताया गया है. रविशंकर का यह बयान झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि पहुंचाने वाला है, अगर भारत का कानून मंत्री राजनीतिक विरोध के चलते हत्या के झूठे मामले की जांच की बात करता है तो फिर न्याय और लोकतंत्र में किस तरह विश्वास रहेगा. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि रविशंकर प्रसाद माफी मांगने के साथ ही ट्विटर से 2 मिनट 16 सेकंड का वीडियो डिलीट करें नहीं तो इस मामले में कोर्ट में पेश होने को तैयार रहें. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा था कि 'आरएसएस के एक नेता ने एक पत्रकार से कहा कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे ना तो हटाया जा सकता, और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है.' इसके बाद भाजपा के नेताओं ने थरूर ...

रामधन जाट बने भाजपा शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष!

Image
    शाहपुरा !    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार भाजपा जिला संगठन प्रभारी पुखराज पहाड़िया की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद पर रामधन जाट सरपंच प्रतापपुरा की नियुक्ति की घोषणा की है  आने वाले विधानसभा चुनाव में और अधिक सक्रियता से संगठन का काम हो और विभिन्न कार्यक्रम पूर्ण सक्रियता से हो इस हेतु मंडल अध्यक्ष पद पर रामधन जाट सरपंच प्रतापपुरा को नियुक्त किया गया है

अध्यापक नवीन बाबेल द्वारा चलाया गया राज शपथ अभियान अब पाली जिले में भी पहुंचा !

Image
 पाली !   वरिष्ठ शिक्षक नवीन कुमार बाबेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान राज शपथ के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई ढाणी तहसील सोज्जत जिला पाली  में  अध्यपाक अमित राज खन्ना ने समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को राज शपथ दिलाई ,  संस्था प्रधान  -रमेश कुमार रानीवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों कन्या भ्रूण हत्या ,बल विवाह ,मृत्यु भोज आदि को छोड़ने का आह्वान किया । इस अवसर पर  अध्यापक अमित राय खन्ना, पाली -भरत सिंह, पाली राकेश कुमार, जोधपुर देवराज सिंह, सीकर घीसाराम, रोहट निवासी व विद्यार्थियों ने राज शपथ ली व दूसरो को भी प्रेरित करने का प्रण लिया ।

बनेडा मे विवेकानंद शिक्षण संस्थान के बच्चो ने आकर्षक रंगोली सजाकर व राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर  मनाया " *राष्ट्रीय एकता दिवस" 

Image
 बनेडा - 31 अक्टु.( परमेश्वर दमामी ) स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री स्वतंत्रता आन्दोलन के शक्ती स्तम्भ ,सम्पूर्ण देश को एकता के सुत्र मे बांधने वाले भारत के बिस्मार्क, भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति थे, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के राष्ट्र गौरव थे सरदार पटेल के अथक प्रयाशो के कारण ही आज हम नक्शे पर भारत की वर्तमान स्थिति देख पा रहे हे। ये विचार बुधवार को विवेकानंद शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक बनेडा के विधालय प्रबंधक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रीता पडियार ने व्यक्त किये प्रधानाध्यापक अर्चना पडियार ने बताया की लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को बच्चौ ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया ,इस दौरान बच्चौ ने भारत के नक्शे की रंगोली बनाकर उन्हे दीपो से सजाया गया,रंगोली सजावट मे सक्ष्म पडियार , मनु सोलंकी ,दीपीका पडियार ,राजेश रैगर ,नारायण माली ,राहुल तेली आदि का अहम योगदान रहा ।इससे पूर्व वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर दमामी ने प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई के जीवन चरित्र पर विशेष विचार बच्चो के समक्ष पेश किये साथ ही बच्चो से राष्ट्रीय एकता क...

राजस्थान: कांग्रेस के 80 उम्मीदवार तय, गहलोत भी लड़ेंगे चुनाव

Image
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन के लिए चली लंबी प्रक्रिया के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की 80 सीटों पर नाम तय कर दिया है. खास बात यह है कि राज्य की राजनीति से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में जगह बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ इस तरह की चर्चा पर विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि गहलोत अब प्रदेश की राजनीति नहीं करेंगे.   अशोक गहलोत और गिरिजा व्यास का नाम तय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत अपनी पारंपरिक सीट जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का नाम उदयपुर शहर से तय माना जा रहा है. भरतपुर जिले की डीग-कुम्हेर सीट से मौजूदा विधायक विश्वेंद्र सिंह का नाम तय है. पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र बुडानिया का नाम चुरू के तारानगर विधानसभा सीट से तय है, जबकि पूर्व विधायक जाकिर हुसैन का नाम नागौर जिले की मकराना विधानसभा से तय हुआ है. सरदारपुरा विधानसभा अशोक गहलोत की परंपरागत सीट रही है. 1998 में जब गहलोत मुख्यमंत्र...

पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की ली शपथ !  

Image
मांडलगढ़! (महेंद्र बाबेल)    राजकीय  माध्यमिक विद्यालय मेहता जी का खेड़ा संस्था प्रधान मथुरा लाल जाट ने बताया की लौह पुरुष  वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई  राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ ली गई । इस मौके पर नवीन कुमार बाबेल ,महावीर प्रसाद ,गोपाल जोशी मोहम्मद उम्मर छिपा ,मदन रैगर आदि उपस्थित थे ।

फूलिया कलां विद्यालय में मनाई पटेल जयंती!

Image
फूलिया कलां - {बृजेश दाधीच} राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय फूलियाकलां मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी श्री भंवर लाल कासोटिया रहे। अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद खाती ने की। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जी ने सभी विधार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर फूलियाकलां के सभी सरकारी व नीजी विधालयों के विधार्थी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामधन खाती ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विधालयों के बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कविताएं, उद्बोधन व कहानियां व उनकी घटनाओं को सुनाया। कार्यक्रम में बसन्त कुमार नौलखा, प्रशांत चौधरी,कैलाश टेलर, महेंद्र चौधरी, धर्म वीर ,शंकर वैष्णव, गोपाल स्वरूप शर्मा, अशोक वैष्णव, सुरेखा शर्मा, शिल्पी पारिक,मोनिका पाराशर, बजरंग कुमावत, देवेंद्र टेपन,आदि स्टाफ उपस्थित रहे।

युवा मोर्चा ने किया रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन 

Image
भीलवाड़ा ! युवा मोर्चा ने किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन   भारतीय जनता युवा मोर्चा भीलवाड़ा ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस दौरान  भीलवाडा सासंद  सुभाष बहेडिया,भाजपा जिलाध्यक्ष   लक्ष्मी लाल  डाड, जिला प्रमुख  शक्ति सिंह  हाडा , युवा मोर्चा जिला प्रभारी तुलसी  शर्मा ,,जिला परिषद सदस्य रूप लाल  जाट, जिला उपाध्यक्ष शिव  डिडवानिया,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष  रेखा पुरी,जिला मंत्री भाजपा कैलाश जीनगर,डॉक्टर राजा साध ,राजेश  जाट,युवा मोर्चा जिला महामंत्री   गौतम शर्मा ,  शिव जी वैष्णव ,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष आजाद ,पूर्व महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा,ललित  पोरवाल,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष  अशोक  चेचानी,  सुभाष सोनी, राघव  कोठारी ,युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष  पुरण डिडवानिया , भाजपा के चारो मंडल अध्यक्ष रमेश  ,भेरू  ,प्रेम  व विमल  भाईसाब जिला प्रवक्ता  पुनीत प्रताप सिंह , जिला आईटी सह-संयोजक अक्षय व्यास, जिला सोशल म...

दिल्ली में अगरबत्ती-मोमबत्ती तक जलाने से बचने की सलाह जारी

Image
दिल्ली गैस चैंबर बन गई है. तमाम वैज्ञानिक पैमाने दिखा रहे हैं कि हवा भयंकर रूप से जहरीली हो गई है. ये हाल तब है जब दिवाली नहीं आई है. लेकिन अब नौबत स्कूल बंद करने और खुद को घरों में बंद करने की आ गई है. इसके साथ ही राजधानी के लोगों को सलाह दी गई है कि वे पूजा-पाठ में इस्तेमाल की जाने वाली धूप-अगरबत्ती आदि भी ना जलाएं. पिछले 24 घंटे में भारी मात्रा में जलाई गई पराली केंद्र संचालित ‘सिस्टम आफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (एसएएफएआर) ने वायु गुणवत्ता में आई इस गिरावट के लिए पिछले 24 घंटे में काफी मात्रा मेंपराली जलाने और हवा के ठहरे रहने को जिम्मेदार ठहराया है. एसएएफएआर के अधिकारियों ने कहा कि वायु में पीएम 2.5 से करीब 28 प्रतिशत प्रदूषण पराली जलाने जैसे क्षेत्रीय कारकों के चलते हुआ है. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रॉपिकल मेटियोरोलॉजी (आईआईटीएम) ने उपग्रह से ली गई तस्वीरों में दिल्ली के आसपास के राज्यों में कई स्थानों पर आग लगी देखी है. धूल से बचाव वाला मास्क भी नाकाफी सीपीसीबी में वायु गुणवत्ता प्रबंधन डिविजन के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डी साहा ने कहा कि गंगा के मैदानी इलाकों...

देश में 54 हजार सैनिकों की कमी, गृहमंत्री बोले- जल्द हो भर्ती

Image
अर्धसैनिक बलों में जवानों की कमी को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की. इसमें राजनाथ सिंह के अलावा गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, गृह सचिव राजीव गौबा सहित सभीअर्धसैनिक बलों के डीजी शामिल थे. बैठक में सभी अर्धसैनिक बलों में खाली पड़े 54,000 सिपाहियों के पद को लेकर के गृह मंत्री ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से अर्धसैनिक बलों में रिक्त पड़े पदों की भर्ती करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने सिर्फ सिपाहियों की भर्ती के मुद्दे पर ही बातचीत नहीं की बल्कि जवानों के प्रमोशन और उनसे जुड़े हुए दूसरे तमाम बिंदुओं पर भी सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी से बातचीत की. यह जानकर हैरानी होगी कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में इस समय 21 हजार सिपाहियों के पद खाली पड़े हैं. वहीं भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश की सरहद की रक्षा करने वाले बीएसएफ में 16 हजार पद खाली हैं. गृह मंत्रालय चाहता है कि इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाए जिससे पैरामिलिट्री फोर्स में जवानों की कमी से जूझ रहे फोर्स को आंतरिक सुरक्षा और देश की सरहदों की...

सरदार को देश का सलाम, पीएम मोदी समर्पित करेंगे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

Image
सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 143वीं जयंती है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटेल की मूर्ति देश को समर्पित करेंगे. सरदार पटेल की यह मूर्ति दुनिया में सबसे ऊंची है. पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण करने के लिए मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंच गए. पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है. यह प्रतिमा देश को समर्पित करने से पहले पीएम मोदी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, 'सरदार पटेल की जयंती के मौके पर, 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' राष्ट्र को समर्पित की जाएगी. नर्मदा के तट पर स्थित यह प्रतिमा महान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.' पीएम मोदी सुबह 9 बजे नर्मदा जिले के केवडिया में आधुनिक भारत के शिल्पी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा #StatueOfUnity का लोकार्पण करेंगे.   

आवश्यक रखरखाव के कारण कल 8 से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Image
फुलिया कला:- {भेरू लक्षकार }   132kv शाहपुरा Gss से निकलने   वाले  33kv कोठियां, पनोतिया फीडर से विद्युत सप्लाई बुधवार को बंद रहेगी । जानकारी देते हुए सहायक अभियंता अरिहंत जैन ने बताया की फीडर पर आवश्यक रखरखाव के कारण 31 अक्टूबर को इससे संबंधित गांव अरनिया घोड़ा,पनौतिया ,अरवड़, कोठिया, सांगरिया तथा फूलियाकलां ग्रिड से सभी गांवो की विद्युत सप्लाई प्रातः 8 से 1 बजे तक बंद रहेगी।

फुलिया खुर्द में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन !

Image
 शाहपुरा ! (कालू राम जाट ) फुलिया खुर्द में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ जिसमें समस्त ग्रामवासियों द्वारा 26 अक्टूबर को उद्घाटन किया गय जिसका समापन समारोह मंगलवार को  हुआ । विजेता रही फुलिया खुर्द को रू7100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया व उप विजेता को 2100रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया ।   कालू राम जाट ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से  हुआ और शुरू से लगाकर लास्ट तक समस्त ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा युवाओं में जोश और दम के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।

लोहपुरुष पटेल की जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा भीलवाड़ा, रन फॉर यूनिटी (मैराथन दौड) का आयोजन करेगा ।

Image
भीलवाड़ा ! (अक्षय व्यास)  सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की जिनकी जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा भीलवाड़ा रन फॉर यूनिटी (मैराथन दौड) का आयोजन सुबह 7 बजे रेल्वे स्टेशन से सूचना केन्द्र तक करेगा।

सगत पुरिया में रात्रि कबड्डी प्रतियोगिता 30से 5नवंबर तक

Image
पारोली - (दिनेश सोनी) सगत पुरिया कबड्डी प्रतियोगिता  आज  सगत पुरिया मैं रात्रिकालीन बालाजी  कबड्डी प्रतियोगिता आज रात को शुरू होगी,बिरधोल सरपंच कालुलाल बारेठ  ने बताया के बालाजी क्लब युवा संगठन के तत्वाधान प्रतियोगिता 30 तारीख से 5 नवंबर तक होगी

नाली की जाली टूटने से ग्रामीण परेशान

Image
पारोली /( दिनेश सोनी )नाली की जाली  हटने से ग्रामीण परेशान पारोली बाजार शिव गणेश चौक मे नालियों की जालियाँ टुटी हुई है जिससे रोज साधन फँस रहे है राहगीर गिर रहे है कल भी एक महिला गिर गयी जिसे चोट लगी  ग्रामीणों ने जल्दी से   जल्दी नाले की जाली लगाने की मांग की 

बरगद में लगाई आग

Image
 पारोली (दिनेश सोनी ) बरगद के पेड़ में आग लगाई पारोली बस स्टैंड पार्क में बरगद के पेड़ में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी बरगद को  3 साल  पहले पारोली अशोक शर्मा सरपंच व ग्रामीणों द्वारा बरगद पेड़  लगाया ग्रामीणों ने पारोली थाने में असामाजिक   तत्व को गिरफ्तार करने की मांग की पारोली थाने ढिलाई चलते   असामाजिक तत्व हौसले बढ़े हुए है ।

राजस्थान में टिकट वितरण बड़ी चुनौती, BJP-कांग्रेस में मंथन जारी

Image
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी औरकांग्रेस दोनों ही पार्टियां अब चुनाव अभियान को रोककरटिकट वितरण के माथापच्ची में लग गई हैं. कांग्रेस में जहां दिल्ली मुख्यालय में टिकट वितरण के लिए बनी स्क्रीनिंग कमिटी माथापच्ची कर रही है तो दूसरी तरफ जयपुर में वसुंधरा राजे बीजेपी की कोर कमेटी के साथ 22 गोदाम के एक होटल में टिकट वितरण को लेकर विचार-विमर्श कर रही हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करीब 80 विवाद रहित सीटों पर नाम तय कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि वो आज दिल्ली पहुंचेंगी, जहां 31 अक्टूबर और एक नवंबर को दिल्ली में बीजेपी के पार्लियामेंट बोर्ड में एक नामों की सीटों पर करीब 80 उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी और उसके बाद हरी झंडी मिलने पर 5 अक्टूबर तक नामों की पहली सूची की घोषणा कर दी जाएगी. इससे पहले राजस्थान के प्रभारी बनकर आए मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह समेत कोर कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर वसुंधरा राजे ने करीब 80 सीटों पर नाम छांट कर एक लिस्ट बनाई है. केंद्रीय नेतृत्व से तानातनी हालांकि बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर बीजेपी...

राजस्थान में टिकट वितरण बड़ी चुनौती, BJP-कांग्रेस में मंथन जारी

Image
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी औरकांग्रेस दोनों ही पार्टियां अब चुनाव अभियान को रोककरटिकट वितरण के माथापच्ची में लग गई हैं. कांग्रेस में जहां दिल्ली मुख्यालय में टिकट वितरण के लिए बनी स्क्रीनिंग कमिटी माथापच्ची कर रही है तो दूसरी तरफ जयपुर में वसुंधरा राजे बीजेपी की कोर कमेटी के साथ 22 गोदाम के एक होटल में टिकट वितरण को लेकर विचार-विमर्श कर रही हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करीब 80 विवाद रहित सीटों पर नाम तय कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि वो आज दिल्ली पहुंचेंगी, जहां 31 अक्टूबर और एक नवंबर को दिल्ली में बीजेपी के पार्लियामेंट बोर्ड में एक नामों की सीटों पर करीब 80 उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी और उसके बाद हरी झंडी मिलने पर 5 अक्टूबर तक नामों की पहली सूची की घोषणा कर दी जाएगी. इससे पहले राजस्थान के प्रभारी बनकर आए मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह समेत कोर कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर वसुंधरा राजे ने करीब 80 सीटों पर नाम छांट कर एक लिस्ट बनाई है. केंद्रीय नेतृत्व से तानातनी हालांकि बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर बीजेपी...

हीरा कारोबारी की बेटी बनेगी संत, लेगी जैन धर्म की दीक्षा

Image
सूरत के एक और हीरा कारोबारी की 22 वर्षीय बेटी संसार की मोह-माया और वैभव भरा जीवन त्याग करजैन धर्म की दीक्षा लेगी. एम कॉम की शिक्षा हासिल करने वालीं सूरत की पूजा शाह नेशनल लेवल परजिमनास्टिक खेल चुकी हैं. वह फरवरी में दीक्षा लेंगी. सूरत के किरीटभाई शाह के परिवार में पत्नी कश्मीरा शाह, एक बेटा और बेटी पूजा शाह हैं. पूजा अपने मां बाप की बड़ी ही लाडली हैं. मगर अब पूजा अपने मां-बाप सहित शाह परिवार से रिश्ता नाता तोड़कर जैन धर्म के परंपरा अनुसार फरवरी 2019 में अपने धर्म गुरुओं से दीक्षा लेंगी. पूजा शाह की दीक्षा के लिए 14 फरवरी का मुहुर्त भी गुरुभगवन्तो ने तय कर दिया है. पूजा ने बताया कि जब वह प्राइमरी स्कूल में थीं, तब नेशनल लेवल जिम्नास्टिक खेली हैं. मगर उसका असर पढ़ाई पर हो रहा था तो उन्होंने खेलना बंद कर दिया. धर्म गुरुओं की संगत के बाद अब उन्होंने दीक्षा लेने का निर्णय लिया है. संसार के सुखों का त्याग करने का संकल्प लेने वाली पूजा ने एम कॉम किया है. उन्होंने बताया कि उनके धर्म गुरुओं ने संगत और सत्संग के दौरान ही उन्हें बताया था कि संयम ही सच्चा सुख है. आधुनिकता से भरा जीवन सच्...

मांडलगढ विधान सभा चुनाव। टिकट दावेदार नेताओ को फाइनल पैनल की इन्तजार। नेताओं की टिकट के लिएजोर अजमाईश ,सर्वे प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर टिकट दावेदारो कीस्थिति के बाद स्क्रीनिंग समिति के अन्तिम निर्णय के इन्तजार मे दावेदार।

Image
मांडलगढ़ ! (महेंद्र कुमार बाबेल)  ग्रामीण चौपाल पर आम जन क्षैत्रीय समस्याओ को लेकर कर रहे राय शुमारी। माडलगढ़ विधान सभा के ग्रामीण मतदातों के जबान पर अपने   चहेते  नेताओ पर प्रतिक्रियाएं चल रही है। उपचुनाव मे हार जीत के अन्तर,क्षैत्रीय विकास,जन समस्याओं  आदि विषय को लेकर मंथन कर रहे है। चुनाव यहां दस माह पहले हुए  उप चुनाव से ज्यादा यह रोचक होने की सम्भावना लग रही है।मांडलगढ सीट से़ भाजपा, कांग्रेस  पार्टी के लिए टिकट वितरण मे थोड़ी सी भी गफलत   सपने चकनाचूर कर सकती है। यह दोनों पार्टियों के लिए निर्णायक विषय है।  सता विरोधी लहर का भी भाजपा को यहां सामना करना पड़ेगा।लेकिन प्रत्याक्षी चयन का निर्णय सामने आने पर भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के प्रति मतदाताओं की नब्ज टटोली जा सकेगी।गांव की चौपाल  पर लोग कह रहे है वर्तमान स्थिति मे विधायक  विवेक धाकड का न्यून कार्यकाल  एवं सत्ता मे नहीं होने से लोगो के लिए   विशेष नही कर पाएहै। पूर्व की भाँति केवल सामाजिक कार्य मे जुटे रहे। आमजन  के मुंह से सुना गया उप चुनाव मे रह...

सवाईपुर में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ !

Image
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):सवाईपुर कस्बे में जिला स्तरीय ओपन रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार रात्रि को किया गया | संयोजक देवराज जाट उर्फ काका ने बताया कि सवाईपुर के मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान में जिला स्तरीय रात्रिकालीन ओपन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया थे | अध्यक्ष कोटड़ी मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह छापड़ेल रहे | विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल जाट पूर्व मंडल अध्यक्ष, अंमर चंन्द गाड़री पुर्व संरपच सवाईपुर, हिरालाल जाट पंचायत समिति सदस्य, प्रहलाद सेन केश कला बोर्ड सदस्य, सुदर्शन गाडोलिया मंडल महामंत्री, श्रवण सोनी मंडल महामंत्री, महेंद्र मीणा एस.टी. मोर्चा जिला महामंत्री, सत्यनारायण तेली युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, श्री कल्याण आचार्य, धर्मचन्द जीनगर, बन्द्रीलाल आचार्य, भोजराज गाडरी, शंकरलाल जाट, शिवराज जाट, नारायण लाल प्रजापत उपस्थित थे | कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद बहेड़िया व मंडल अध्यक्ष सिह ने रेड देकर किया | उद्घाटन मैच का मुकाबला बिगोद वर्सेज होलिरड़ा के मध्य खेला गया ||

भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल जहाजपुर द्वारा निकाली कमल संदेश यात्रा।

Image
भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल जहाजपुर द्वारा आज कमल सन्देश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे जहाजपुर प्रधान  शिवजीराम  मीणा नगर  अध्य्क्ष अनिल  जैन पूर्व जिलाअध्य्क्ष राधेश्याम  बारेठ युवा मोर्चा अध्य्क्ष विजय कुमार बारेठ रामप्रशाद टाक रणवीर  कानावत मोजूद रहे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल शाहपुरा ने निकाली कमल संदेश यात्रा

Image
शाहपुरा :-( कालू तेली) भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल शाहपुरा द्वारा कमल संदेश यात्रा सोमवार को युवा मोर्चा अध्यक्ष कालू लाल तेली के नेतृत्व में निकाली गई और भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश मारू ने पार्टी की झंडी दिखाकर यात्रा को त्रिमूर्ति चौराहा से प्रारंभ किया गया और कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मार्गो से वाहन रैली के रूप में नगर वासियों को कमल भाई का संदेश देते हुए वंदेमातरम भारत माता की जय घोष और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद वसुंधरा राजे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए युवा वाहनों पर चल रहे थे। जिसमें युवा मोर्चा के महामंत्री दुर्गा लाल कहार ने जानकारी में बताया की कमल संदेश यात्रा त्रिमूर्ति चौराहा से प्रारंभ होकर बेगू चौराहा कलिंजरी गेट होते हुए कोर्ट के सहारे सहारे फुलिया गेट तहनाल गेट होते हुए बालाजी की छतरी मेन बाजार से पुन्ह त्रिमूर्ति चौराहे से दरगड रोड खान्या के बाला जी होते हुए भीलवाड़ा रोड से त्रिमूर्ति चौराहे पर समापन हुई कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मोहन गुर्जर एसी मोर्चा अध्यक्ष लादू लाल भील भाजपा महामंत्री खुशीराम आचार्य लोकेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम पो...

MP: बीजेपी में टिकट पर महामंथन, अब केंद्र को भेजे जाएंगे नाम

Image
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की तारीख नजदीक आते ही बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. रविवार को भोपाल में मध्य प्रदेश बीजेपी की चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई. रविवार शाम करीब 5 बजे शुरू होकर रात तक चली. लगभग 7 घंटे चली बीजेपी चुनाव समिति की इस मैराथन बैठक में सभी 230 विधानसभा सीटों पर नामों का पैनल बनाया गया है. प्रदेश चुनाव समिति ने नामों के पैनल पर मुहर लगा दी है. टिकट तय करने के लिए संघ के सर्वे के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कराए गए सर्वे के फीडबैक और रायशुमारी को भी आधार बनाया गया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद सोमवार को भी फिर एक बार प्रदेश बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हो सकती है जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेज दिए जाएंगे. नामों के पैनल में कई ऐसी महत्वपूर्ण सीटें हैं जहां से सिर्फ एक ही नाम पर मुहर लगी है और कई सीटों पर एक से ज्यादा नामों का पैनल है. बैठक खत्म करने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सभी 230 विधानसभा सीटों पर नामों के पैनल पर चर्चा के चलते बैठक लं...

वाराणसी: आधी रात योगी ने मौके पर जाकर लिया 'विकास' का जायजा

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार रात को योगी कचहरी सर्किट हाउस से वाराणसी- बाबतपुर रिंग रोड संदहा पहुंचे. यहा उन्होंने रिंग रोड का निरीक्षण किया और फिर रामनगर निर्माणाधीन बंदरगाह पहुंच कर उसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश भी दिया. रात्रि भ्रमण के दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा देश का पहला मल्टी मॉडल हब इनलैंड वॉटर-वे के काशी को दिया जा रहा है. यह अपने आप में एक अद्भुत कार्य है. सैकड़ों वर्षों से जिस कार्य की तलाश थी, जिस बात को लेकर लोग उत्सुक थे कि क्या जल मार्ग से भी हम यातायात की सुविधा को या माल परिवहन की व्यवस्था को और सुगम बना सकते हैं, वो अब पूरी होने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि के कारण यह काशी में ऐसा होने जा रहा है. यानी काशी अब केवल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगरी ही नहीं होगी, बल्कि हर प्रकार के यातायात के लिए भी होगी. उन्होंने कहा...

सवाईपुर कबड्डी प्रतियोगिता का  उद्घाटन मैच जीता होलीरडा ने

Image
 कोटड़ी!(सत्यनारायण साहू ) आकोला के निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम सवाईपुर  मे कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।शुभारंभ के समय सुभास जी बहेडिया द्वारा मेच का उद्घाटन किया गया है।मेच करीब रात को 8.00बजे शुरू किया गया है।उदघाटन मेच होलीरडा और बीगोद के बीच खेला गया है।आकोला में रविवार को कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ में प्रथम उद्घाटन मैच रहा रोमांचक जिसमे बीगोद और होलीरडा का कड़ा मुकाबले के चलते होलीरडा ने 18 प्वाइंट से विजय प्राप्त की ।

युवा मोर्चा द्वारा कल निकाली जाएगी कमल संदेश यात्रा !

Image
शाहपुरा :- {दुर्गा लाल} भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल शाहपुरा द्वारा कमल संदेश यात्रा कल सोमवार को निकाली जायेगी,ओर कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मार्गो से वाहन रैली के रूप में कमल यात्रा का संदेश देंगे।* जिसमें युवा मोर्चा के महामंत्री दुर्गा लाल कहार ने जानकारी में बताया की कमल संदेश यात्रा त्रिमूर्ति चौराहा से प्रारंभ होकर बेगू चौराहा कलिंजरी गेट होते हुए कोर्ट के सहारे सहारे फुलिया गेट तहनाल गेट होते हुए बालाजी की छतरी मेन बाजार से पुन्ह त्रिमूर्ति चौराहे से दरगड रोड खान्या के बाला जी होते हुए भीलवाड़ा रोड से त्रिमूर्ति चौराहे पर समापन होगा

युवा मोर्चा द्वारा कल निकाली जाएगी कमल संदेश यात्रा

Image
(दुर्गा लाल कहार)   शाहपुरा :- भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल शाहपुरा द्वारा कमल संदेश यात्रा कल सोमवार को निकाली जायेगी,ओर कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मार्गो से वाहन रैली के रूप में कमल यात्रा का संदेश देंगे।* जिसमें युवा मोर्चा के महामंत्री दुर्गा लाल कहार ने जानकारी में बताया की कमल संदेश यात्रा त्रिमूर्ति चौराहा से प्रारंभ होकर बेगू चौराहा कलिंजरी गेट होते हुए कोर्ट के सहारे सहारे फुलिया गेट तहनाल गेट होते हुए बालाजी की छतरी मेन बाजार से पुन्ह त्रिमूर्ति चौराहे से दरगड रोड खान्या के बाला जी होते हुए भीलवाड़ा रोड से त्रिमूर्ति चौराहे पर समापन होगा|

चंद्रमा को अर्ध देकर पति की लंबी आयु की कामना की !

Image
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):-  कस्बे सहित क्षेत्र के सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, ड़साणिया का खेड़ा, खरेड़, बड़ला, बनकाखेड़ा, चांवडिया, खजीना, आकोला आदि कई गांवों में आज सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का उपवास रखा और चंद्रमा से पति की दीर्घायु की कामना की | सुहागिन ललिता वैष्णव व मेमु कंवर ने बताया की महिलाएं सज धज कर सोलह सिंगार के साथ सामूहिक रूप से करवा चौथ की कथा व चौथ माता की कथा सुनी | चौथ माता की विधि-विधान पूर्ण पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु व परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामनाएं की | रात को चंद्रमा को देखकर चंद्रमा को अर्ध अर्पित कर पति के हाथों से अन जल अर्पण किया | फिर सास व पति सहित अपने से बड़े के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया |  दिन भर महिलाएं ब्यूटी पार्लर में सजने सवरने में लगी रही ||

सवाईपुर में कबड्डी  प्रतियोगिता आज !

Image
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):-   सवाईपुर में कबड्डी  प्रतियोगिता आज ! सवाईपुर कस्बे में रात्रि कालिन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज से होगा | जिसमें विजेता टीम को ₹ 51 हजार का पारितोषिक दिया जाएगा | संयोजक देवराज जाट उर्फ काका ने बताया कि आज से सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रात्रि कालीन जिला स्तरीय ओपन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा | जिसमें भीलवाड़ा जिले के विभिन्न टीमें भाग लेगी |  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया होंगे | विजेता टीम को ₹ 51 हजार तथा उपविजेता को ₹ 5100 व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को ₹ 1100 नकद पुरस्कार दिया जाएगा | प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ||

करवा चौथ का व्रत रखकर मांगी पति की लंबी उम्र की दुआएं

Image
तसवारीया बासां - (बृजेश दाधीच) करवाचौथ के अवसर पर शनिवार को महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र और उनकी कुशलता-सफलता के लिए दुआएं मांगी। दिन भर व्रत के बाद शाम को पूजा-अर्चना कर, करवा चौथ की कथा सुनकर चांद दिखने के बाद व्रत तोड़ा। इस अवसर पर महिलाओं ने सजने-संवरने का विशेष ध्यान रखा। इसकी तैयारी महिलाओं ने पहले से ही कर रखी थी। दो-तीन दिन से वे बाजार से खरीदारी कर रही थीं। महिलाओं ने नई ज्वेलरी, कपड़े और मेकअप सामग्री की भी विशेष व्यवस्था कर रखी थी। महिलाओं ने नई साड़ी व गहने पहनकर श्रृंगार किया। ग्रामीण क्षेत्र में भी ये त्योहार धूमधाम से मनाया गया।  कई जगह महिलाओं ने एकत्र होकर करवा चौथ की कथा सुनी। करवा चौथ की पूजा सामग्री से सजी थाल लेकर महिलाएं पूजा में शामिल हुई। बड़ी-बुजुर्ग महिलाओं ने अपने से छोटी बहुओं, बेटियों को सरगी करवाई। दिन भर निर्जल व्रत रखने के बाद महिलाओं ने पति के हाथों व्रत तोड़ा। महिलाओं ने करवा चौथ की कथा भी सुनाई।

चांद दिखा व्रत खोला, धूमधाम से मनाया करवा चोथ

Image
बीगोद - खराब मौसम के बीच चांद दिखते ही महिलाओं के चेहरों पर खुशी छाईं  ।महिलाओं ने पति का चेहरा देखा और व्रत खोला पूजा की । चांद को हाथो का दिल बनाकर दिल में सिमेट लिया ।यानी सुहागिन महिलाएं आज के दिन चांद अपने पति को मानती हैं और उसे दिल में छुपा कर रखती हैं इसी का दिया संदेश से दौड़ गई बीगोद में खुशियों की चमक , चांद की रोशनी से रोशन हुआ बीगोद सुहागिनों ने मांगी सात जन्म तक पति को सलामत रखने की दुआ!

बिगोद मे बारिश के साथ गिरे ओले 

Image
 बिगोद ---  - {डी. आर. साहू}  कस्बे मे तेज हवा के साथ हुई बारिश। बारिश के साथ गिरे ओले। ओले लगभग गेहू के दाने के बराबर थे। ओले गिरने से किसान के खेत मे फसल का हुआ नुकसान। बारिश लगभग 20 मिनिट चली। तेज बारिश होने से किसान वर्ग चिंतित दिखाई दे रहा है।

खटीक समाज द्वारा निकाली कलश यात्रा

Image
    बिगोद ---   {डी. आर. साहू}  कस्बे मे खटीक समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। बिगोद निवासी भँवर लाल पहाडियाँ ने बताया कि कलश यात्रा सुबह 8 बजे चामुंडा माता के यहाँ  से शुरू हुई जो शिव मन्दिर पहुँची। कलश यात्रा मेन रोड़ , भेरु नाथ मन्दिर, बस स्टैंड, चमन चौराया आदि मुख्य मार्ग से होते हुए शिव मन्दिर पहुँचें। कलश यात्रा मे ग्रामीणो की जमकर भीड़ रही। ग्रामीणो ने जगह - जगह पुष्प वर्षा की। कलश यात्रा 12 बजे शिव मन्दिर पहुँची। सोहन जी,  बंशी लाल जी,  गोपाल जी, भँवर,  शंकर, हरिशंकर, किशन, मुकेश आदि ग्रामीण मौजूद थे। व खटीक समाज द्वारा शाम का सामूहिक भोजन का आयोजन शिव मन्दिर पर रखा गया।  यह जानकारी भँवर लाल पहाडियाँ ने दी।

अध्यापक नवीन बाबेल ने उठाया कुरीतियां मिटाने का बीड़ा , अब तक 5000 विद्यार्थियों और स्टाफ ने ली शपथ!

Image
भीलवाड़ा !  वरिष्ठ अध्यापक नवीन कुमार बाबेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान राज शपथ कुरीतियों का अन्त के अन्तर्गत अब तक 4000 विद्यार्थी व स्टाफ राज शपथ ले चुके है आज 1000 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्थानों पर शपथ ली इसमें स्वामी विवेकनन्द राजकीय मॉडल स्कूल  रियान बड़ी नागौर  में वरिष्ठ अध्यपाक अनिल कुमार  दईया ने 450 विद्यार्थियों व स्टाफ को राज शपथ दिलाई ।अध्यक्ष्ता प्रधानाचार्य हरनारायण काला ने की स्टाफ सहित 23 शिक्षकों ने शपथ ली। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा (नंदराय)में दीपक बाबेल अध्यपाक ने 230 विद्यार्थियों को शपथ दिलाई । इस मौके पर रमेश वर्मा रामसिंह मीना अंकित कास्ट नारायण धाकड़  जिब्राइन अली  एवम  230 बालको ने शपथ ली ।अध्यक्षता जिब्राइन अली ने की । इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेनोली  में प्रकाश चोधरी वरिष्ठ अध्यापक ने  300 विद्यार्थियों को राज शपथ दिलाई । रा.उ.मा.वि.खटवाडा मे प्रधानाचार्य  भैरूलाल जाट की अध्यक्षता मे सुरेश कुमार ने  293 छात्र छात्राओ और समस्त स्टाफ को कुरीतियो के खिलाफ राज शपथ दि...

नवजीवन पब्लिक स्कूल बीगोद में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।

Image
बीगोद ! (महेंद्र बाबेल) नवजीवन पब्लिक स्कूल मे  यश बैक शाखा बरुखेडा  (त्रिवेणी)  द्वारा चित्रकला ,एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमे उत्साह से विधार्थियो ने भाग लिया।  परिणाम स्थानीय विधालय स्टाफ एंव   जैन समाज के अशोक कुमार पगारिया,दीपक कुमार गोधा,माहेश्वरी समाज के अनिल मुन्दडा़  की  उपस्थिति मे घोषित किया गया। बच्चो मे व्याप्त प्रतिभा की प्रशंसा की। प्रतिभागी बच्चो के लिए यश बैक शाखा के प्रबन्धक ने पुरूस्कार की घोषणा की।

टिकट की दोड़ मे नेताओं की जोर अजमाईश  जारी

Image
 मांडलगढ़ ! {महेंद्र बाबेल } ग्रामीण चौपाल पर आम जन कर रहे अपनी राय शुमारी। माडलगढ़ विधान सभा का चुनाव 2018मे दस माह पहले हुए उप चुनाव से ज्यादा यह चुनाव रोचक होने की सम्भावना लग रही है।मांडलगढ सीट से़ कांग्रेस के लिएे मुगेरी लाल के सपने सपने ही न रह जाए। टिकट वितरण मे थोड़ी सी भी गफलत   सपने चकनाचूर कर सकती है। यह दोनों पार्टियों के लिए निर्णायक विषय है।  सता विरोधी लहर का भी भाजपा को यहां सामना करना पड़ेगा।लेकिन प्रत्याक्षी चयन का निर्णय सामने आने पर भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के प्रति मतदातांओं की नब्ज टटोली जा सकेगी।गांव की चौपाल  पर लोग कह रहे है वर्तमान स्थिति मे विधायक  विवेक धाकड का न्यून कार्यकाल  एवं सत्ता मे नहीं होने से लोगो के लिए   विशेष नही कर पाएहै। पूर्व की भाँति केवल सामाजिक कार्य मे जुटे रहे। आमजन  के मुंह से सुना गया उप चुनाव मे रहे भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह हाडा ने हार के बाद भी गाँव गाँव तक लोगो से सम्पर्क बनाए रख कर पहचान कायम रखी।   ऐसा लगता है कि यदि दोनों पार्टी इन दोनों को चुनावी समर मे उतारती है तो ...

करवा चौथ पर सुहाग की लबी उम्र के लिये महिलाओ ने रखा व्रत

Image
कास्या (नारायण गुर्जर) बिजोलिया तहसील क्षेत्र के  ग्राम पचायत  कास्या वह आस पास के गावो मे विवाहित महिलाओ ने करवा चौथ पर अपने पति की लंबी  उम्र और अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ पर रखा व्रत महिलाओं में काफी उत्साह मेहंदी लगा कर सज धज कर चारभुजा मंदिर हनुमान जी के मंदिर पर पूजा पाठ कर रात्रि को चन्द्रमा देखने के साथ हि  पति का दीदार करेंगे।

राहुल ने किया पूर्व सैनिकों से वादा, सरकार बनी तो लाएंगे पेंशन स्कीम

Image
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पार्टी मुख्यालय में रिटायर्ड सैन्यकर्मियों से मिले. इस मुलाकात में राफेल सौदे से लेकर वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सैन्यकर्मियों के साथ मुलाकात में राफेल सौदे में 'गड़बड़ी' और ओआरओपी में सैनिकों के साथ 'धोखे' की बात उठाई गई. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने राफेल के लिए प्रक्रिया बदल दी. साथ ही सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल के एक हवाई जहाज के लिए 1600 करोड़ रुपए दिए गए, जो कि भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सैनिकों के लिए ओआरओपी का वादा तो किया लेकिन उसे पूरा नहीं कर सकी. हमारी सरकार आएगी, तो  सैनिकों के लिए पेंशन स्कीम लागू करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने ओआरओपी की तुलना राफेल सौदे से करते हुए कहा कि सरकार अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दे सकती है लेकिन पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए 19 हजार करोड़ रुपए नहीं दिए जा रहे. मुलाकात के बारे में राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, 'काफी सकारात्मक बैठक रही. कई बा...

करवा चौथ पर सुहागिन करेगी पति का दीदार और लंबी उम्र की दुआ !

Image
    शाहपुरा! (नारायण गुर्जर )    करवा चौथ पर पति की लम्बी उम्र के लिए सुहागिनों ने शनिवार को निर्जला व्रत रखा। महिलाओं ने पूरा दिन साज-सज्जा, पूजन की तैयारियों में व्यतीत किया। सूरज ढलते ही पूजन को लेकर उनमें काफी उत्साह रहा। शाम को सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ चलनी से पति का दीदार कर व्रत का पारण किया।  व्रती महिलाएं चांद निकलने से पहले ही पूजन सामग्री के साथ छतों और आंगन में पहुंचेगी। चंद्रमा के दर्शन होते ही पूजन-अर्चन शुरू करेगी । महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही सुहाग की सलामती और सुख समृद्धि की कामना करेगी। गोबर से गौरी-गणेश बनाकर करवा रखकर पूजन करेंगे। करवा चौथ की कथा और गणेश आरती के बाद चांद और पति की आरती उतारी जाएगी चलनी से चांद और फिर पति का चेहरा देखकर पति की लम्बी उम्र की कामना की जाएगी । पति ने अपने हाथ से जल पिलाकर पारण कराएंगे। इसके बाद व्रती महिलाओं ने सभी बड़ों का आशीर्वाद लेंगे।

किसान की महनत  जलकर हुई राख, अरमानों पर फिरा पानी

Image
पारोली ! पारोली थाना क्षेत्र के  आसोप में मक्का की  फसल में लगी आग हुआ लाखो का नुकसान , आग में जलकर राख हुई  किसान की महनत ,पारोली से दिनेश सोनी ने बताया कि पास ही के गांव के सत्यनारायण के बाड़े में पड़ी मक्का की फसल में अचानक आग लगने से पूरी फसल जल कर राख हो गई  अभी तक एक भी दाना किसी फसल का नहीं आया घर , 5  बीघा मक्का जलने से किसान की  महनत पर लगा ग्रहण सरकार से की मुआवजे की मांग।

477 विद्यार्थियों को दिलाई कुरीतियां त्यागने की शपथ

Image
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूंडनी में वरिष्ठ अध्यपाक शंकर धाकड़ ने 477 विद्यार्थियों व स्टाफ को राज शपथ दिलाई ।अध्यक्ष्ता प्रधानाचार्या नीलम तिवारी ने की स्टाफ से  मदन धाकड़ ,नीरज गंगवाल ,प्रेम सिंह सहित 21 शिक्षकों ने शपथ ली

165 छात्राओं व स्टाफ को राज शपथ दिलाई। 

Image
माण्डलगढ़!    राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय माण्डलगढ़ में प्रधानाचार्य   मंज्जु चतुर्वेदी ,ने बताया की  कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामलाल वैष्णव ने 165 छात्राओं व स्टाफ को राज शपथ दिलाई।  उक्त कार्यक्रम में--   श्याम सुंदर शर्मा   निधि यादव  शोभना तोषनीवाल   श्वेता पारीक सावित्री टांक   हेमलता नहरिया मंज्जु स्वर्णकार   सुशीला वैष्णव वर्तिका पोरवाल   नियामत नूर साथ ही विष्णु पोरवाल व लाल चंद प्रजापति मंतालयिक व पाबु सिंह राव व तीन  इंटर्न व लगभह 150 छात्रावो ने कुरीतियों मिटाने की शपथ ली

लोधा ने दिलवाई 210 विद्यार्थियों व स्टाफ को दिलाई राज शपथ 

Image
कोटड़ी !    राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय साकड़ा में वरिष्ठ अध्यापक राम गोपाल   लोधा ने 210 बच्ची व स्टाफ को शपथ दिलाई । अध्यक्ष्ता प्रिंसिपल छितर मल नैनवाल ने की। संदीप कुमार ,रोशन मीणा, राकेश शर्मा ,शकुंतला मेहेता,मनोज मीणा,विजय,दीप्ति जैन,रश्मि ,राधेश्याम शर्मा ,राधेश्याम बैरवा ,छाजन लल्सुथर, प्रहलाद कुमार ,रमेश आदि ने शपथ ग्रहण की।

राजस्थान: एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ने में जुटीं बीजेपी और कांग्रेस

Image
राजस्थान के चुनाव में टिकट बंटवारे से पहले 'आया राम गया राम' का खेल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इसकी शुरुआत बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह को पार्टी में लेकर की थी. उसके बाद हर रोज कांग्रेस में बीजेपी के नेता शामिल हो रहे हैं. तो बीजेपी भी कांग्रेस के बड़े नेताओं को तोड़ने में लगी है. जयपुर के जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने बीजेपी को बाय-बाय कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. मूलचंद मीणा बस्सी से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे लेकिन उन्हें बीजेपी में इसके लिए कोई उम्मीद नहीं दिखी तो वह कांग्रेस में आ गए. अब तक मीणा बीजेपी की तरफ से जिला प्रमुख बने हुए थे. बीजेपी राज में मंत्री रहीं उषा भी कांग्रेस में राजस्थान में इसके अलावा जाटों में एक वक्त खासा लोकप्रिय विजय पूनिया और उनकी पत्नी उषा पूनिया ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उषा पुनिया कभी बीजेपी सरकार में पर्यटन मंत्री थीं, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. मूलचंद मीणा के कांग्रेस में आने से मीणाओं का परंपरागत कांग्रेस वोट बैंक और मजबूत होगा जो कि माना जा रहा है कि सचिन पायलट...

जिला महामंत्री बनने पर रखा भव्य कार्यक्रम

Image
 बनेड़ा ! गजराज सिंह  का सम्मान समारोह रखा पुराना बस स्टैंड बनेड़ा रायला सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धूमधाम ओर पटाखों के साथ स्वागत किया गजराज सिंह जी का जिला महामंत्री ने मंदिर में जाकर धोक लगाई और मुख्य अतिथि में रतन सिंह जी पंवार पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी लाल जी सोनी जिला उपाध्यक्ष कैलाश चेचाणी पूर्व सरपंच हनुमान सिंह पंचायत सदस्य रतन सोमानी पंचायत सदस्य जयराज सिंह पंचायत सदस्य सोहन भील सरपंच कैलाश मेघवाल सरपंच परमेश्वर पारीक सरपंच प्रहलाद जी सरपंच शंकर  कुड़ी ज्ञानचंद राखा नेपाल सिंह प्रकाश कुमावत मंडल महामंत्री सत्तू प्रारशर रघु जीनगर शंकर कुमावत मोहन जाट उप सरपंच राजेश जाट उपसरपंच रघुनाथ गुर्जर उपसरपंच शोभा लाल जाट बरन सरपंच नंदलाल सरपंच ऊकार  रामेशवर नाथ योगी