बनेडा मे विवेकानंद शिक्षण संस्थान के बच्चो ने आकर्षक रंगोली सजाकर व राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर  मनाया " *राष्ट्रीय एकता दिवस" 



 बनेडा - 31 अक्टु.( परमेश्वर दमामी )
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री स्वतंत्रता आन्दोलन के शक्ती स्तम्भ ,सम्पूर्ण देश को एकता के सुत्र मे बांधने वाले भारत के बिस्मार्क, भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति थे, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के राष्ट्र गौरव थे सरदार पटेल के अथक प्रयाशो के कारण ही आज हम नक्शे पर भारत की वर्तमान स्थिति देख पा रहे हे। ये विचार बुधवार को विवेकानंद शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक बनेडा के विधालय प्रबंधक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रीता पडियार ने व्यक्त किये प्रधानाध्यापक अर्चना पडियार ने बताया की लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को बच्चौ ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया ,इस दौरान बच्चौ ने भारत के नक्शे की रंगोली बनाकर उन्हे दीपो से सजाया गया,रंगोली सजावट मे सक्ष्म पडियार , मनु सोलंकी ,दीपीका पडियार ,राजेश रैगर ,नारायण माली ,राहुल तेली आदि का अहम योगदान रहा ।इससे पूर्व वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर दमामी ने प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई के जीवन चरित्र पर विशेष विचार बच्चो के समक्ष पेश किये साथ ही बच्चो से राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने के लिए इस राष्ट्रीय एकता के संदेश को घर घर पहुचाने के लिए शपथ दिलवायी गयी ।इस अवसर पर अध्यापिका सीमा पारासर ,गायत्री ओझा, मधू देराश्री, राखी पडियार मीनू बानू कायमखानी,सिमरन बानू कायमखानी ,गायत्री जीनगर ,शबाना बानू सहित सैकडो के तादात मे विधालयी छात्र- छात्राये उपस्थित रहे।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा