फुलिया खुर्द में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन !
शाहपुरा ! (कालू राम जाट ) फुलिया खुर्द में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ जिसमें समस्त ग्रामवासियों द्वारा 26 अक्टूबर को उद्घाटन किया गय जिसका समापन समारोह मंगलवार को हुआ । विजेता रही फुलिया खुर्द को रू7100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया व उप विजेता को 2100रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया । कालू राम जाट ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से हुआ और शुरू से लगाकर लास्ट तक समस्त ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा युवाओं में जोश और दम के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।
Comments
Post a Comment