पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की ली शपथ !
मांडलगढ़! (महेंद्र बाबेल) राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहता जी का खेड़ा संस्था प्रधान मथुरा लाल जाट ने बताया की लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ ली गई । इस मौके पर नवीन कुमार बाबेल ,महावीर प्रसाद ,गोपाल जोशी मोहम्मद उम्मर छिपा ,मदन रैगर आदि उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment