खटीक समाज द्वारा निकाली कलश यात्रा
बिगोद --- {डी. आर. साहू} कस्बे मे खटीक समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। बिगोद निवासी भँवर लाल पहाडियाँ ने बताया कि कलश यात्रा सुबह 8 बजे चामुंडा माता के यहाँ से शुरू हुई जो शिव मन्दिर पहुँची। कलश यात्रा मेन रोड़ , भेरु नाथ मन्दिर, बस स्टैंड, चमन चौराया आदि मुख्य मार्ग से होते हुए शिव मन्दिर पहुँचें। कलश यात्रा मे ग्रामीणो की जमकर भीड़ रही। ग्रामीणो ने जगह - जगह पुष्प वर्षा की। कलश यात्रा 12 बजे शिव मन्दिर पहुँची। सोहन जी, बंशी लाल जी, गोपाल जी, भँवर, शंकर, हरिशंकर, किशन, मुकेश आदि ग्रामीण मौजूद थे। व खटीक समाज द्वारा शाम का सामूहिक भोजन का आयोजन शिव मन्दिर पर रखा गया। यह जानकारी भँवर लाल पहाडियाँ ने दी।
Comments
Post a Comment