अध्यापक नवीन बाबेल द्वारा चलाया गया राज शपथ अभियान अब पाली जिले में भी पहुंचा !
पाली ! वरिष्ठ शिक्षक नवीन कुमार बाबेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान राज शपथ के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई ढाणी तहसील सोज्जत जिला पाली में अध्यपाक अमित राज खन्ना ने समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को राज शपथ दिलाई ,
संस्था प्रधान
-रमेश कुमार रानीवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों कन्या भ्रूण हत्या ,बल विवाह ,मृत्यु भोज आदि को छोड़ने का आह्वान किया । इस अवसर पर अध्यापक
अमित राय खन्ना, पाली
-भरत सिंह, पाली
राकेश कुमार, जोधपुर
देवराज सिंह, सीकर
घीसाराम, रोहट निवासी व विद्यार्थियों ने राज शपथ ली व दूसरो को भी प्रेरित करने का प्रण लिया ।
Comments
Post a Comment