किसान की महनत  जलकर हुई राख, अरमानों पर फिरा पानी




पारोली ! पारोली थाना क्षेत्र के  आसोप में मक्का की  फसल में लगी आग हुआ लाखो का नुकसान , आग में जलकर राख हुई  किसान की महनत ,पारोली से दिनेश सोनी ने बताया कि पास ही के गांव के सत्यनारायण के बाड़े में पड़ी मक्का की फसल में अचानक आग लगने से पूरी फसल जल कर राख हो गई  अभी तक एक भी दाना किसी फसल का नहीं आया घर , 5  बीघा मक्का जलने से किसान की  महनत पर लगा ग्रहण सरकार से की मुआवजे की मांग।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा