अध्यापक नवीन बाबेल ने उठाया कुरीतियां मिटाने का बीड़ा , अब तक 5000 विद्यार्थियों और स्टाफ ने ली शपथ!




भीलवाड़ा !  वरिष्ठ अध्यापक नवीन कुमार बाबेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान राज शपथ कुरीतियों का अन्त के अन्तर्गत अब तक 4000 विद्यार्थी व स्टाफ राज शपथ ले चुके है आज 1000 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्थानों पर शपथ ली इसमें स्वामी विवेकनन्द राजकीय मॉडल स्कूल  रियान बड़ी नागौर  में वरिष्ठ अध्यपाक अनिल कुमार  दईया ने 450 विद्यार्थियों व स्टाफ को राज शपथ दिलाई ।अध्यक्ष्ता प्रधानाचार्य हरनारायण काला ने की स्टाफ सहित 23 शिक्षकों ने शपथ ली। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा (नंदराय)में दीपक बाबेल अध्यपाक ने 230 विद्यार्थियों को शपथ दिलाई । इस मौके पर रमेश वर्मा रामसिंह मीना अंकित कास्ट नारायण धाकड़  जिब्राइन अली  एवम  230 बालको ने शपथ ली ।अध्यक्षता जिब्राइन अली ने की । इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेनोली  में प्रकाश चोधरी वरिष्ठ अध्यापक ने  300 विद्यार्थियों को राज शपथ दिलाई । रा.उ.मा.वि.खटवाडा मे प्रधानाचार्य  भैरूलाल जाट की अध्यक्षता मे सुरेश कुमार ने  293 छात्र छात्राओ और समस्त स्टाफ को कुरीतियो के खिलाफ राज शपथ दिलवायी। अब तक प्रदेश में 5000 विद्यार्थी व स्टाफ शपथ ले चुके है ।  संस्कार भारती  स्कूल बिजोलिया में   निदेशक आदर्श सोनी  शिव  तिवाड़ी 
कविता  ने 650  बच्चो   व 
22 स्टाफ  को शपथ दिलाई ।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा