करवा चौथ पर सुहागिन करेगी पति का दीदार और लंबी उम्र की दुआ !
शाहपुरा! (नारायण गुर्जर ) करवा चौथ पर पति की लम्बी उम्र के लिए सुहागिनों ने शनिवार को निर्जला व्रत रखा। महिलाओं ने पूरा दिन साज-सज्जा, पूजन की तैयारियों में व्यतीत किया। सूरज ढलते ही पूजन को लेकर उनमें काफी उत्साह रहा। शाम को सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ चलनी से पति का दीदार कर व्रत का पारण किया।
व्रती महिलाएं चांद निकलने से पहले ही पूजन सामग्री के साथ छतों और आंगन में पहुंचेगी। चंद्रमा के दर्शन होते ही पूजन-अर्चन शुरू करेगी । महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही सुहाग की सलामती और सुख समृद्धि की कामना करेगी।
गोबर से गौरी-गणेश बनाकर करवा रखकर पूजन करेंगे। करवा चौथ की कथा और गणेश आरती के बाद चांद और पति की आरती उतारी जाएगी चलनी से चांद और फिर पति का चेहरा देखकर पति की लम्बी उम्र की कामना की जाएगी । पति ने अपने हाथ से जल पिलाकर पारण कराएंगे। इसके बाद व्रती महिलाओं ने सभी बड़ों का आशीर्वाद लेंगे।
Comments
Post a Comment