165 छात्राओं व स्टाफ को राज शपथ दिलाई।
माण्डलगढ़! राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय माण्डलगढ़ में प्रधानाचार्य
मंज्जु चतुर्वेदी
,ने बताया की कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामलाल वैष्णव ने
165 छात्राओं व स्टाफ को राज
शपथ दिलाई। उक्त कार्यक्रम में--
श्याम सुंदर शर्मा
निधि यादव
शोभना तोषनीवाल
श्वेता पारीक सावित्री टांक
हेमलता नहरिया मंज्जु स्वर्णकार
सुशीला वैष्णव वर्तिका पोरवाल
नियामत नूर साथ ही विष्णु पोरवाल व लाल चंद प्रजापति मंतालयिक व पाबु सिंह राव व तीन इंटर्न व लगभह 150 छात्रावो ने कुरीतियों मिटाने की शपथ ली
Comments
Post a Comment