लोधा ने दिलवाई 210 विद्यार्थियों व स्टाफ को दिलाई राज शपथ
कोटड़ी ! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकड़ा में वरिष्ठ अध्यापक राम गोपाल लोधा ने 210 बच्ची व स्टाफ को शपथ दिलाई । अध्यक्ष्ता प्रिंसिपल छितर मल नैनवाल ने की। संदीप कुमार ,रोशन मीणा, राकेश शर्मा ,शकुंतला मेहेता,मनोज मीणा,विजय,दीप्ति जैन,रश्मि ,राधेश्याम शर्मा ,राधेश्याम बैरवा ,छाजन लल्सुथर, प्रहलाद कुमार ,रमेश आदि ने शपथ ग्रहण की।
Comments
Post a Comment