सवाईपुर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीता होलीरडा ने
कोटड़ी!(सत्यनारायण साहू ) आकोला के निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम सवाईपुर मे कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।शुभारंभ के समय सुभास जी बहेडिया द्वारा मेच का उद्घाटन किया गया है।मेच करीब रात को 8.00बजे शुरू किया गया है।उदघाटन मेच होलीरडा और बीगोद के बीच खेला गया है।आकोला में रविवार को कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ में प्रथम उद्घाटन मैच रहा रोमांचक जिसमे बीगोद और होलीरडा का कड़ा मुकाबले के चलते होलीरडा ने 18 प्वाइंट से विजय प्राप्त की ।
Comments
Post a Comment