लोहपुरुष पटेल की जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा भीलवाड़ा, रन फॉर यूनिटी (मैराथन दौड) का आयोजन करेगा ।
भीलवाड़ा ! (अक्षय व्यास) सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की जिनकी जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा भीलवाड़ा रन फॉर यूनिटी (मैराथन दौड) का आयोजन सुबह 7 बजे रेल्वे स्टेशन से सूचना केन्द्र तक करेगा।
Comments
Post a Comment