फूलिया कलां विद्यालय में मनाई पटेल जयंती!
फूलिया कलां - {बृजेश दाधीच} राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय फूलियाकलां मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी श्री भंवर लाल कासोटिया रहे। अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद खाती ने की। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जी ने सभी विधार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर फूलियाकलां के सभी सरकारी व नीजी विधालयों के विधार्थी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामधन खाती ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विधालयों के बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कविताएं, उद्बोधन व कहानियां व उनकी घटनाओं को सुनाया। कार्यक्रम में बसन्त कुमार नौलखा, प्रशांत चौधरी,कैलाश टेलर, महेंद्र चौधरी, धर्म वीर ,शंकर वैष्णव, गोपाल स्वरूप शर्मा, अशोक वैष्णव, सुरेखा शर्मा, शिल्पी पारिक,मोनिका पाराशर, बजरंग कुमावत, देवेंद्र टेपन,आदि स्टाफ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment