चांद दिखा व्रत खोला, धूमधाम से मनाया करवा चोथ
बीगोद - खराब मौसम के बीच चांद दिखते ही महिलाओं के चेहरों पर खुशी छाईं ।महिलाओं ने पति का चेहरा देखा और व्रत खोला पूजा की । चांद को हाथो का दिल बनाकर दिल में सिमेट लिया ।यानी सुहागिन महिलाएं आज के दिन चांद अपने पति को मानती हैं और उसे दिल में छुपा कर रखती हैं इसी का दिया संदेश से दौड़ गई बीगोद में खुशियों की चमक , चांद की रोशनी से रोशन हुआ बीगोद सुहागिनों ने मांगी सात जन्म तक पति को सलामत रखने की दुआ!

Comments
Post a Comment