चांद दिखा व्रत खोला, धूमधाम से मनाया करवा चोथ






बीगोद - खराब मौसम के बीच चांद दिखते ही महिलाओं के चेहरों पर खुशी छाईं  ।महिलाओं ने पति का चेहरा देखा और व्रत खोला पूजा की । चांद को हाथो का दिल बनाकर दिल में सिमेट लिया ।यानी सुहागिन महिलाएं आज के दिन चांद अपने पति को मानती हैं और उसे दिल में छुपा कर रखती हैं इसी का दिया संदेश से दौड़ गई बीगोद में खुशियों की चमक , चांद की रोशनी से रोशन हुआ बीगोद सुहागिनों ने मांगी सात जन्म तक पति को सलामत रखने की दुआ!


Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा