करवा चौथ का व्रत रखकर मांगी पति की लंबी उम्र की दुआएं





तसवारीया बासां - (बृजेश दाधीच) करवाचौथ के अवसर पर शनिवार को महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र और उनकी कुशलता-सफलता के लिए दुआएं मांगी। दिन भर व्रत के बाद शाम को पूजा-अर्चना कर, करवा चौथ की कथा सुनकर चांद दिखने के बाद व्रत तोड़ा। इस अवसर पर महिलाओं ने सजने-संवरने का विशेष ध्यान रखा। इसकी तैयारी महिलाओं ने पहले से ही कर रखी थी। दो-तीन दिन से वे बाजार से खरीदारी कर रही थीं। महिलाओं ने नई ज्वेलरी, कपड़े और मेकअप सामग्री की भी विशेष व्यवस्था कर रखी थी। महिलाओं ने नई साड़ी व गहने पहनकर श्रृंगार किया। ग्रामीण क्षेत्र में भी ये त्योहार धूमधाम से मनाया गया।  कई जगह महिलाओं ने एकत्र होकर करवा चौथ की कथा सुनी। करवा चौथ की पूजा सामग्री से सजी थाल लेकर महिलाएं पूजा में शामिल हुई। बड़ी-बुजुर्ग महिलाओं ने अपने से छोटी बहुओं, बेटियों को सरगी करवाई। दिन भर निर्जल व्रत रखने के बाद महिलाओं ने पति के हाथों व्रत तोड़ा। महिलाओं ने करवा चौथ की कथा भी सुनाई।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा