नवजीवन पब्लिक स्कूल बीगोद में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।
बीगोद ! (महेंद्र बाबेल) नवजीवन पब्लिक स्कूल मे यश बैक शाखा बरुखेडा (त्रिवेणी) द्वारा चित्रकला ,एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमे उत्साह से विधार्थियो ने भाग लिया। परिणाम स्थानीय विधालय स्टाफ एंव जैन समाज के अशोक कुमार पगारिया,दीपक कुमार गोधा,माहेश्वरी समाज के अनिल मुन्दडा़ की उपस्थिति मे घोषित किया गया। बच्चो मे व्याप्त प्रतिभा की प्रशंसा की। प्रतिभागी बच्चो के लिए यश बैक शाखा के प्रबन्धक ने पुरूस्कार की घोषणा की।
Comments
Post a Comment