Posts

Showing posts from January, 2019


बजरंग स्पोर्ट्स क्लब वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

Image
बनेड़ा- (सुरेन्द्र खटीक) बनेड़ा क्षेत्र के बरन गांव में तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। 9 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच मातेश्वरी क्लब & बजरंग स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ। अध्यक्ष मुस्ताफ़ खान, विशिष्ट अतिथि हनीफ मोहम्मद (प्रधानाध्यापक), जिसमें प्रथम विजेता बजरंग स्पोर्ट्स क्लब ने 3 -0 से  फाइनल मैच जीता। बेस्ट अटैककर शिव प्रताप सिंह शेखावत रहा, डिफेंडर चिंटू खटीक रहा। प्रथम विजेता टीम को 11000 हजार नगद पुरस्कार मिला व द्वितीय टीम को 5100 रुपये मिले । प्रभु खटीक, श्यामसुंदर शर्मा, शिवराम जाट, भीमराज गाडरी,  सांवर जाट (वार्ड पंच), रामकिशन खटीक,, सूरजकरण गुर्जर ओर( मातेश्वरी ई मित्र बरन के  संचालक) महेंद्र कुमार खटीक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह जी 12 को भीलवाडा में

Image
【P.k.garg 】            भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि  दिनांक 12 जनवरी को पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर हेलिकॉप्टर से दिन में 2.30 बजे भीलवाडा पुलिस लाईन में उतरेंगे पुलिस लाईन पर ही सभी से मिलेंगे उसके पश्चात् राजीव गांधी ओडिटोरियम में भारत विकास परिषद की और से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे उसके पश्चात् जौहर स्मृति संस्थान के पूर्व अध्यक्ष और साहित्यकार उम्मेद सिंह राठौड़ के निधन पर उनके पैतृक गाँव धौली जाकर शोक प्रकट करने जायेंगे उसके पश्चात् वहाँ से रात्रि विश्राम बदनोर करेंगे दूसरे दिन दिन के 12 बजे तक आगन्तुको से मिलेंगे और वापस दिनांक 13 जनवरी को हैलिकॉप्टर द्वारा बदनोर से प्रस्थान करेंगे

पुलिस ने मृतका का अंतिम संस्कार रुकवाया,मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम,आत्महत्या की संभावना

Image
पत्रकार ----  राजेश श्री वास्तव  *प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नरहट निवासी रामोती की शादी आठ माह पूर्व जामा रामगढ़ के रायसर गांव निवासी रोहिताश से हुई।असल में पीहर और ससुराल पक्ष के सदस्यों का मानना और कहना रामोती को कभी कभी कोई अदृश्य शक्ति अपने कब्जे में लेकर परेशान करती थी। इन दिनों अदृश्य शक्ति रामोती को कुछ ज्यादा ही मानसिक व शारीरिक परेशानी दे रही थी।रामोती देवी का दोनों पक्ष के सदस्य अपने अपने देवी- देवताओं में आस्था के हिसाब से इलाज भी करवा रहे थे।  रोहिताश रामोती को इलाज के लिए पीहर छोड़ कर गया।रामोती के भाई लक्ष्मण के अनुसार रामोती ने अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।लक्ष्मण की सूचना पर पति रोहिताश अपनी पत्नी की लाश को अपने गांव ले गया।अंतिम संस्कार की तैयारी हो ही रही थी कि किसी सज्जन ने जमा रामगढ़ पुलिस को सूचना दे दी।जमा रामगढ़ पुलिस की सूचना पर प्रतापगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक,एएसआई कैलाश चौधरी व एचसी भोलाराम मौके पर पहुंचे और मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी रुकवाकर लाश को प्रतापगढ़ अस्पताल ले आए। पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर...

विधायक खंडेलवाल को मातृ शोक

Image
दिलीप मेहता-मांडलगढ़ मांडलगढ़  के विधायक   गोपाललाल  शर्मा [ खंडेलवाल ] की पूज्यनीय " माताश्री " का देर रात को निधन हो गया है । उनकी शव यात्रा आज दिनांक 11-1-19 को पैतृक गांव होडा  से 11-  15 पर त्रिवेणी स्थित मोक्षधाम के लिये रवाना होगी* । विधायक खंडेलवाल जी की माताश्री चांदबाई जी पिछले काफी समय से बिमार होकर भीलवाडा चिकित्सालय में भर्ती थी ।

स्वाइनफ्लू के प्रकोप से तीन की मौत, अब तक 19 की मौत

Image
प्रदेश में बेकाबू हो रहे स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है. स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है. वहीं स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 507 हो गई है. गुरुवार को स्वाइन फ्लू के 78 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. स्वाइन फ्लू से पीड़ित तीन और लोगों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. प्रदेश में तमाम प्रयासों के बावजूद स्वाइन फ्लू के वायरस पर चिकित्सा महकमा लगाम नहीं लगा पा रहा है. गुरुवार को कोटा, राजसमंद और अजमेर में 1-1 मरीज की मौत हो गई. राजधानी जयपुर में 38 और जोधपुर में 22 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, गंगानगर, अलवर, पाली, जालोर, बाड़मेर, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है. बीकानेर, सीकर और जैसलमेर में दो-दो स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मिले हैं. उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू ने प्रदेश को अपनी जकड़ में ले लिया है. स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर और कोटा है. उसके बाद जयपुर में भी लगातार पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वाइन फ्लू से अब तक सबसे ज्यादा मौतें जोधपुर में हुई है.

जिला कलेक्टर भट्ट की जनसुनवाई में दर्ज हुए 88प्रकरण

Image
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने गुरुवार को संपर्क समाधान शिविर के तहत जिला स्तरीय जन सुनवाई फिर प्रारंभ कर दी. गुरुवार को जन सुनवाई में बड़ी तादाद में लोगों ने जिला कलेक्टर को अपने दुःख- दर्द सुनाए. जिला कलेक्टर की इस जनसुनवाई में 88 प्रकरण दर्ज किए गए. गुरुवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने एक-एक कर लोगों की फरियाद सुनी और उपस्थित अधिकारियों को उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा में सभी परिवादों का निस्तारण करें और सूचित करें. जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से पेंडिंग मामलों को भी तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए.

वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त 

Image
बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह को उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है. पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने यह नियुक्ति की है. 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले यह काफी अहम कदम है. बता दें कि तीनों को राष्‍ट्रीय राजनीति में लाने की खबरें चल रही हैं. हालांकि तीनों नेता अपने-अपने राज्‍यों में ही रहना चाहते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले यह काफी अहम कदम है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने  भाजपा  की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक की पूर्व संध्या पर ये नियुक्तियां की. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार का एजेंडा रहने की संभावना है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि शाह ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. एमपी में गोपाल भार्गव और छत्‍तीसगढ़ में धर्मपाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था. इसके बाद साफ हो गया था कि  शिवराज  और  रमन सिंह  को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बड़ी जिम्‍मेदारी दी जाएगी. वहीं वसुंधरा का भी अब नेता प्रतिपक्ष नहीं बनना लगभग साफ हो गया है. कहा ये भी जा रहा है...

संसद का बजट सत्र 31जनवरी से 13फरवरी तक 1फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट

Image
मोदी सरकार अपना अंतिरिम बजट एक फरवरी को पेश करेगी। संसदीय मामलोंकी कैबिनेट कमेटी ने संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक बुलाने की सिफारिश राष्ट्रपति से की है। माना जा रहा है कर अंतरिम बजट पेश हो जाने के तत्काल बाद चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करेगा। चूंकि इस बार आम बजट की जगह अंतरिम बजट पेश किया जाएगा, इसलिए सरकार कोई नीतिगत निर्णय या लोकलुभावन घोषणाएं नहीं कर पाएगी हालांकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि अंतरिम बजट से पहले ही मोदी सरकार किसान वर्ग के लिए कई अहम घोषणा करेगी। इसके अलावा सरकार मध्यम वर्ग को राहत देने केलिए भी इसी महीने बड़ी घोषणा करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने नाराज चल रहे अगड़ों को साधने लिए सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है।  

राजस्थान में विधानसभा सत्र पर संवैधानिक संकट , राज्यपाल से मिलने पहुंचे स्पीकर मेघवाल

Image
राजस्थान की 15वीं विधानसभा के पहले सत्र को लेकर प्रदेश में घमासान शुरू हो गया है. प्रदेश में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है जब विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार द्वारा शॉर्ट टर्म नोटिस पर विधानसभा सत्र बुलाने का विरोध किया है. सरकार और विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के बीच यह घमासान बुधवार शाम को राजभवन तक पहुंच गया. मेघवाल सरकार के शॉर्ट टर्म नोटिस पर सत्र बुलाने पर राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे हैं.विधानसभा स्पीकर मेघवाल ने राज्यपाल को संसदीय परम्पराओं में सत्र बुलाने के नियमों से भी अवगत करवाया. अध्यक्ष मेघवाल ने सत्र की तिथि आगे करने की मांग राज्यपाल कल्याण सिंह के सामने रखी है. शार्ट टर्म नोटिस पर सत्र आहूत करने पर असहमत मेघवाल के इस कदम से सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने 15 जनवरी से विधानसभा सत्र आहूत करने का वारंट जारी किया है. टकराव के चलते अब सवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आम तौर पर सत्र आहूत करने की समयावधि 21 दिन की है. शॉट टर्म नोटिस पर सत्र आहूत करने के लिए सरकार को अध्यक्ष से चर्चा करनी होती है. प्रदेश के संसदीय इतिहास मे...

बॉलीबोल प्रतियोगिता का समापन 

Image
बनेड़ा / कोडलाई में चार दिवसीय रात्रि बॉलीबॉल प्रतियोगिता का  समापन   भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण  सिसोदिया की मुख्य आतिथ्य  में हुआ   फाइनल मुकाबला कोडलाई टीम ने विजय प्राप्त किया जिसमें विजेता टीम को ₹11000 नगद और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को ₹5000 नगद और ट्रॉफी  मंडल अध्यक्ष  द्वारा दिया गया  और इस टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट अवार्ड मिला श्रीराम कुमावत  को दिया गया   

शाहपुरा टेंट के सामान में लगी आग

Image
शाहपुर / टेंट के सामान में लगी आग जलकर हुए राख जानकारी के अनुसार शाहपुरा स्थित  फुलिया गेट रोड बद्री के चौक के पास बसीर टेंट हाउस (शमा टेंट हाउस) के गोदाम में आग लगी। नगर पालिका की दमकल मोके पर पहुँची लेकिन दमकल ऑपरेटर नही होने से दमकल को चलाने के प्रयास में चालक व ग्रामीण जुटे रहे। दुकानदार को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा  इसे लेकर जमा भीड़ में आक्रोश व्यापत हो गया।

महिलाओं ने किया पशुओं के लिए पानी की पो (कुंडी) की सफाई

Image
बनेड़ा/( सुरेन्द्र खटीक  ) क्षेत्र के लाम्बिया कलां गांव में बलाई मोहल्ले में पशुओं के लिए पानी पीने के लिए पो बनाई गई जिसमें बहुत सारी गंदगी हो रही थी जिसकी आज महिलाओं ने गंदगी दूर की। जिससे पशुओं को स्वच्छ पानी पीने का मिल सके। सफाई करने वाली सीता बलाई, ममता बलाई, प्रेमी देवी, जुम्मा देवी वैष्णव मौजूद थी।

आपसी रंजिश के चलते हुए झगड़े में युवक की मौत  गांव में तनाव का माहौल, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात 

Image
शाहपुरा /( गणेश सुगंधी) क्षेत्र के ढिकोला गांव में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया और इसमें एक युवक की मौत हो गई। शाहपुरा पुलिस  से मिली जानकारी अनुसार ढिकोला निवासी नायक समाज के एक परिवार और खटीक समाज के लोगों के बीच कुछ दिन पूर्व बच्चों के बीच हुए झगड़े के कारण आपसी रंजिश चल रही थी। थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि मृतक के भतीजे पीरु खटीक में रिपोर्ट दर्ज कराते समय बताया कि रविवार राजू नायक व विमला नायक के बच्चों और मृतक रणजीत खटीक के बच्चों के बीच कोई झगड़ा हो गया। जिसको लेकर माहौल बिगड़ गया था। इसके पश्चात मंगलवार रात्रि को किशन पिता राजू, विजय पिता बाबूलाल, विमला पत्नी बाबूलाल, गोलू व अन्य लोगों ने रणजीत के घर पर लोहे के सरिया, पाइप व अन्य लकड़ियों सहित पहुंचकर गाली गलौज कर रणजीत को ललकारा। जिस पर रणजीत द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उस पर हमला कर दिया बीच बचाव करने आए पीरु खटीक, राधेश्याम, राकेश, सत्यनारायण, आशा पर भी उन्होंने हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आई। उक्त मामले में गंभीर घायल रणजीत को मंगलवार रात्रि में महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा...

जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही मनमानी हठधर्मिता से जल का दुरुपयोग हो रहा है

Image
【प्रमोद कुमार गर्ग 】बीगोद 9 जनवरी----- बिगोद कस्बे में जलदाय विभाग अधिकारियों के कर्मचारियों की लापरवाही अनदेखी वे मनमानी पानी का सही उपयोग नहीं हो रहा है ।जलदाय विभाग में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी हकीम निवासी जोजवा नल से प्रतिदिन पानी उपभोक्ताओं को सप्लाई कर रहा। पानी सप्लाई करने का कोई समय नहीं है पानी की सप्लाई कितने समय देनी । इसका कोई टाइम टेबल नहीं ।पानी की सप्लाई खोलने के बाद पानी नालियों द्वारा सड़कों पर घंटों तक बहता रहता है जिसकी और जलदाय विभाग के  अधिकारी ,कर्मचारी का कोई ध्यान नहीं है ।  उपभोक्ताओं के द्वारा बहुत सी जगह नल कि टूटिया भी नहीं लगी हुई है। इस पर विभाग ध्यान नहीं व कोई भी कार्रवाई नहीं करता । विभाग समय रहते हैं इन अवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया  तो मार्च महीने मेआने वाले गरमी में  को उपभक्ताओ परेशानी सामना करना पड़ेगा अधिकारी इस और ध्यान देकर कार्रवाई करें जिससे पानी का व्यर्थ में अपव्यय न हो ।विभागको आथिर्क नुकसान न  हो ।

बिगोद के मेन मार्केट में  नालियों की सफाई नहीं होने से आमजन परेशान

Image
--  बिगोद(  प्रमोद कुमार गर्ग) बीगोद  के मैन मार्केट में नाली की सफाई नहीं होने व पूरे कस्बे में गंदगी से अटा पड़ा होने , रोड पर गंदगी और कीचड़ होने से राहीगरो आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांडलगढ़ तहसील के सबसे बड़े कस्बे बिगोद में पंचायत प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही से चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य जिसकी और पंचायत का कोई ध्यान नहीं एक और तो नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान ऐप्स चला रखा दूसरी तरफ ऐसी व्यवस्था बड़ा सोचनीय विषय है व पंचायत अपने हाल में मदमस्त है ।उसका ग्राम वासियों  से कोई लेना देना नहीं । पंचायत कार्यालय में सचिव कई दिनों से नरारद है। जिससे ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के हजारों काम  वर्षों से अटके हुए हैं।नागरिक चक्कर लगाकर परेशान हैं ।आम नागरिक  कोई  सुनने वाला नहीं है। जबकि सरकार द्वारा इसे सम्बंधित कई ऐप्स चला रखें पर उपभोक्ताओं द्वारा ध्यान नहीं देकर इसका उपयोग नही लेने से अधिकारी होसले बुलंद  उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है।सरकार द्वारा सूचना अधिकार के तहत ,जिला कलेक्टर कार...

नानकपुरा से भेरू खेड़ा तक डामरीकरण के लिए 53.9लाख की स्वीकृति

Image
शाहपुरा /(सुरेन्द्र खटीक)  बनेड़ा क्षेत्र के  नानकपुरा से भेरू खेड़ा तक डामरीकरण  सड़क की स्वीकृति शाहपुरा बनेड़ा विधायक कैलाश मेघवाल वे भाजपा जिला महामंत्री उपप्रधान बनेड़ा गजराज सिंह राणावत राजमल खींची प्रधान बनेङा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी  नंदलाल शर्मा सरपंच बालेसरीया   रघुनाथ गुर्जर ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनेडा उगमी देवी गुर्जर  उपसरपंच बालेसरिया अथक प्रयासों से सड़क के दिए 53.9 लाख  की स्वीकृति पास की गई है 

दुर्घटना को आमंत्रित करता विद्युत पोल विभाग में भी चुप्पी

Image
शाहपुरा / रहड गांव में दुर्घटना को निमंत्रण देता विद्युत पोल मेन रोड पर लगा विधुत पोल नीचे जमीनी स्तर से टूटा हुआ है पत्थर लगाकर भर रखी पोल में जान  जिसके  लिए सहायक अभियंता बिजली विभाग को पूर्व में सूचित करने पर भी  ध्यान नहीं दिया  है जिससे कभी भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है हादसा हुआ तो कोन होगा  जिम्मेदार , नहीं कर रहे विद्युत विभाग कोई कार्यवाही दो खंभो के पास लगा ये पोल एक दूसरे पोल को बना रहा  निशाना और पास ही ट्रांसफार्मर लगा होने से खतरे की घंटी बनी हुई है जिससे लगातार विभाग को सूचित करने पर भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान, कोन  होगा जिम्मेदार

आपसी रंजिश को लेकर झगड़े में एक कि मौत

Image
शाहपुरा / क्षेत्र के ढिकोला में आपसी रंजिश को लेकर झगड़े में पीछे से वार करने पर एक व्यक्ति की मौत होने से माहौल गरमाया  जानकारी के अनुसार  बीती रात नायक समाज के तीन चार व्यक्ति ने  खटीक समाज के व्यक्ति रणजीत खटीक पर  पीछे से हमला करने से सिर में गंभीर चोट आने से घायल हो गया जिससे जिला अस्पताल लेजाया गया वहा  उसकी मृत्यु हो गई जिसे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया  घटना को लेकर ढिकोल में रोष के चलते आज सुबह बाइक को आग के हवाले कर दिया गया और माहौल गरमाने से पुलिस प्रशासन अपने जाब्ते सहित मौके पर पहुंची  घटना को लेकर पुलिस ने कुछ नायक समाज के लोगों को अपने हिरासत में लिया धर्मराज नायक , किशन, गोलू, राजू, विजय आदि को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया

विनोद रायका बने तहसील अध्यक्ष

Image
शाहपुरा।दी नेशनल एंटी करप्शन टाइगर संस्थान के  विनोद रायका को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है।जिलाध्यक्ष राम विश्वास रामस्नेही की अनुशंसा पर रायका का मनोनयन किया गया है और उन्हें शीघ्र अपनी कार्यकारिणी घोषित करने के आदेश दिए गए हैं 

क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खामोर ने जीता 

Image
शाहपुरा / (किशन वैष्णव) क्षेत्र के बिलिया पंचायत के सुरजपुरा  में  देव क्रिकेट क्लब द्वारा  चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खामोर लगान कल्ब और बेसकी के मध्य खेला गय खामोर लगान ने पहले बैटिंग कर बेसकी को 150 रन का लक्ष्य  दिया और बेसकी को  85 रन पर ऑल आउट कर दिया प्रतियोगिता की मेन ऑफ द सीरीज लगान क्रिकेट क्लब खामोर के रामकुवार तेली ने प्राप्त किया  देव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के आज समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामजस गुर्जर बीलिया,किसान मित्र मण्डल अध्यक्ष शाहपुरा व बालूराम कुमावत,पूर्व संरपंच तहनाल की अध्यक्षता मे महावीर तेली ने बताया की खामोर टीम के कप्तान हनुमान तेली ,बजरंग तेली कालू करिवाल जीवराज तेली व सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम ने जीत दर्ज की है

बेगू चौराया स्थित चलानिया भैरुनाथ मंदिर का दानपात्र खोला

Image
शाहपुरा:- बेगू चौराहे पर स्थित चलानिया भैरुनाथ के मंदिर पर शनिवार को सभी चौराहा वासी की सहमति से लगा दानपात्र जिसको आज सभी की सहमति से खोला गया जिसमें ₹6070 की नगदी निकली इसी प्रकार पहले भी कहीं बाहर दानपात्र खोला गया जिससे कुल मिलाकर 55470 रू राशि एकत्रित हुई इस राशि को चौराहे पर स्थित मंदिर निर्माण व टीन शेड में खर्च किया जाएगा?  इस दौरान उपस्थित युवा मोर्चा महामंत्री दुर्गा लाल कहार युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोविंद कुमार घुसर नन्द लाल कहार घीसु आचार्य रामेश्वर बोहरा राकेश तेली कैलाश कहार प्रेम कहार पप्पू किशन कहार रमेश भंवर रामश्वरूप लाला शिवराज बैरवा सहित आदि चौराहे वासी उपस्थित थे?

जूठा मुकदमा करने को लेकर बनेड़ा बंद कल 

Image
शाहपुरा /जिले के बनेड़ा तहसील में जूठे मुकदमे को लेकर बनेड़ा ग्रामवासी करेंगे बनेड़ा बंद  जानकारी के अनुसार बनेड़ा सरपंच पराक्रम सिंह पर बनेड़ा  थाने के सीआई  ने जूठे मुकदमा दर्ज कराने  को लेकर ग्रामवासियों द्वारा जिला कलेक्टर , एसडीएम और एसपी, को ज्ञापन सौंपा जाएगा 

आंगनबाड़ी कर्मचारियों का महिला बाल विकास ऑफिस पर सिडिपीओ के  खिलाफ धरना 

Image
शाहपुरा /आंगनबाड़ी कर्मचारियों का गरम पोषाहार  नस्ता व साप्ताहिक पोषाहार पंजीरी बंद करने और 6से7 महीने तक मानदेय भी समय पर जमा नहीं होने के कारण स्वयं सहायता  समूह जो पोषाहार बना रहा उनका भी पोषाहार बंद कर देने के कारण आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कर्मचारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाष चोधरि के सानिध्य में भारतीय मजदूर संघ महिला बाल विकास कार्यालय हुरडा पर सिडिपीओ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा  ज्ञापन में ब्लॉक अधिकारी सीमा गोंणा  ने जल्दी ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया  सरोज कंवर ने बताया कि नन्ने मुन्ने बाल गोपाल बिना नास्ते के ही रहते हैं बिना पोषाहार के रहते हैं धरने में प्रभाष चौधरी , गोपाल चतुर्वेदी, जिला तहसील प्रभारी जगदीश माली , जिला उपाध्यक्ष सरोज कंवर सोलंकी , रेखा अजमेरा, स्नेहलता जोशी, कैलाश कंवर तहसील के बहुत कार्यकर्ता व कर्मचारी मौजूद थे

आरएसएस नेता प्रवीण तोगड़िया बिजौलिया में कल

Image
बिजौलिया /आ.प्रवीण भ तोगड़िया कल 5 जनवरी को रात्रि 8 बजे बिजौलिया आएंगे....10 बजे तक अनोपचारिक बैठक.....रात्रि विश्राम के बाद 6 जनवरी को प्रातः 7.30 बजे मन्दाकिनी मन्दिर दर्शन और 8 बजे श्री विजय सिंह पथिक पार्क में पथिक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात भीलवाड़ा जाएंगे 

दशनाम गोस्वामी समाज की तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न 

Image
बनेड़ा /दशनाम गोस्वामी समाज युवा संगठन के तत्वाधान में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पटेलए सरदारनगर में संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम प्रभारी नारायण पूरी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें मांडल ,बेलिया, जोधपुर, जैतारण, पाली ,कुमार आदि अनेक गांवों की टीमों ने भाग लिया जिसमें मांडल ने जोधपुर टीम को 5 पॉइंट से हराकर मुकाबला जीता जिसमें प्रथम पुरस्कार मांडल,द्वितीय जोधपुर, तृतीय कुमार ने खिताब जीता यह कार्यक्रम गोस्वामी समाज युवा संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण पुरी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच रवि शंकर  गोस्वामी ,मठ महंत लादू  वन, महंत मदन गिरी , नो गावा मंडल अध्यक्ष रामेस्वर  गोस्वामी, महिला मंडल प्रदेशाध्यक्ष मंजू  गोस्वामी भीलवाड़ा महिला मंडल अध्यक्ष राधिका  गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

दशनाम गोस्वामी समाज की तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न* 

Image
बनेड़ा /दशनाम गोस्वामी समाज युवा संगठन के तत्वाधान में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पटेलए सरदारनगर में संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम प्रभारी नारायण पूरी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें मांडल ,बेलिया, जोधपुर, जैतारण, पाली ,कुमार आदि अनेक गांवों की टीमों ने भाग लिया जिसमें मांडल ने जोधपुर टीम को 5 पॉइंट से हराकर मुकाबला जीता जिसमें प्रथम पुरस्कार मांडल,द्वितीय जोधपुर, तृतीय कुमार ने खिताब जीता यह कार्यक्रम गोस्वामी समाज युवा संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण पुरी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच रवि शंकर  गोस्वामी ,मठ महंत लादू  वन, महंत मदन गिरी , नो गावा मंडल अध्यक्ष रामेस्वर  गोस्वामी, महिला मंडल प्रदेशाध्यक्ष मंजू  गोस्वामी भीलवाड़ा महिला मंडल अध्यक्ष राधिका  गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

भगवा फोर्स मांडलगढ़ ईकाई द्वारा उपखंड अधिकारी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया

Image
मांडलगढ़ /भगवा फोर्स मांडलगढ़ ईकाई द्वारा उपखंड अधिकारी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया मांडलगढ़ ----  भगवा फोर्स मांडलगढ़ ईकाई द्वारा उपखंड अधिकारी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। भारत माता के वीर सपूत महान सूरवीर महाराणा प्रताप का नाम सुनकर  मानव जाति में एक अद्भुत राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार हो जाता है। जो हमारे मेवाड़ के आन बान शान है। राजस्थान प्रदेश में नव नियुक्त सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया बयान कि *किताबों में महाराणा प्रताप से संबंधित पाठ की समीक्षा होगी वो काफी निंदनीय है। क्या सरकार के शिक्षा मंत्री बताएंगे..... किस प्रकार की समीक्षा होगी? क्या उन को मेवाड़ की शान का इतिहास नही मालूम?* ये मात्र हम मेवाड़ वासियो के सम्मान को आघात पहुंचाने के लिए किया जा रहा एक दण्डनीय अपराध है, जिस की सज़ा जरूर मिलनी चाहिए। उक्त शिक्षा मंत्री के बयान कि निंदा करते हुए भगवा फोर्स मांडलगढ़ उक्त बयान की निंदा करते हुए चेतावनी देता है कि अगर महाराणा प्रताप के इतिहास का किताबो से हटाया जायेगा तो भगवा फोर्स कठोर आंदोलन करेगा।तथा समस्त ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।*भगवा फोर...

क्रिकेट प्रतियगिता का हुआ शुभारंभ 

Image
  शाहपुरा / क्षेत्र के बिलिया पंचायत के सुरजपुरा ग्राम में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामेश्वर सोलंकी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शाहपुरा , दिलीप गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष , ब्रम्हा भील सरपंच बिलिया के उपस्थिति में हुआ 

भगवा फोर्स शाहपुरा तहसील का किया विस्तार

Image
शाहपुरा/, संगठन की संचालन समिति द्वारा प्रदेश के भीलवाडा ज़िले से जिला संगठन महामंत्री दीपक गोड के निर्देशानुसार  तहसील शाहपुरा में  संगठन का  विस्तार करते हुए  तहसील प्रमुख  किशन वैष्णव खामोर के द्वारा  शुभम कांवड़िया  को तहसील संगठन मन्त्री , दुर्गा लाल कहार को संगठन महामंत्री , और सांवरिया लाल बलाई को उप प्रमुख  के रूप में मनोनीत किया गया है । वैष्णव ने भगवा फोर्स का विस्तार करते हुए बताया कि  भगवा फोर्स का गठन देश के लोगों को देश सेवा और रक्षा के लिए जागरूक कर सब को एक मंच पर एकत्रित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया। भगवा फोर्स सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध देशभक्त कार्यकर्ताओं का एक समूह है जो देश सेवा और रक्षा के लिए किसी भी चुनौतीपूर्ण कार्य को करने में सक्षम होगा।   गौवंश पर आधारित अर्थ तंत्र की व्यवस्था को सुनिश्चित करना, गौवंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाना। भारत की विलुप्त होती संस्कृति को बचाना और हिंदू संस्कृति का प्रचार प्रसार करना तथा हिंदू संस्कृति पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभाव को खत्म करना।  सामाजिक व देश भक्ति के प्रति ज...

गोस्वामी युवा संगठन द्वारा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 

Image
बनेड़ा / गोस्वामी युवा संगठन द्वारा ग्राम पटेलाई  सरदारपूरा  में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता का अंतिम दिन 3 जनवरी  को  सुबह 9:00 बजे से मैच खेले जाएंगे तत्पश्चात ऐतिहासिक प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का समाज संतो बड़े बुजुर्गों के सानिध्य में दोपहर 12:00 बजे समापन होगा

दुर्घटनाग्रस्त को पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने दी आर्थिक सहायता

Image
गुलाबपुरा/  शहर के शास्त्रीनगर निवासी राकेश कुमार वर्मा कि कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसे नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर द्वारा ₹10000 की आर्थिक सहायता दी गई!  इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व पालिका पार्षद सावर नाथ  योगी , पार्षद राजेंद्र  रेगर, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जय सिंह  राठौड़ , महामंत्री हरीश शर्मा भाजयुमो उपाध्यक्ष हेमन्त  कुम्भकार, बुथ अध्यक्ष अमित शर्मा ,बाल  सोनी,कमलेश  टेलर सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

पत्रकारों साथियों के हितों के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करूँगा - पेशवानी

Image
शाहपुरा/(राजेन्द्र पाराशर) मंगलवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मूलचंद पेशवानी का जयपुर से शाहपुरा पहुंचने पर शाहपुरा प्रेस क्लब के सदस्यों ओर शहर के गणमान्यजनों की ओर से अभिनंदन किया गया, पेशवानी को साफा बंधवाते हुए एवं शॉल ओढ़ाकर श्रीफल देते हुए अभिनंदन किया गया।          इस मौक़े पर शाहपुरा कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष लालूराम जागेटिया, पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव, कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश शर्मा, प्रेसक्लब उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, हास्य के धुरंधर कवि दिनेश बंटी शर्मा, व्यवसायी शिव प्रकाश सोमाणी, प्रेसक्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा, प्रेसक्लब सदस्य भेरूलाल लक्षकार, सुनील शर्मा, पूर्व पार्षद शंकर खटीक सहित शाहपुरा क्षेत्र के कई गणमान्यजन उपस्थित थे। इसके पूर्व पेशवानी जार के अजमेर संभागीय महासचिव और भीलवाड़ा जिले से जार के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। पेशवानी के मनोनयन से शाहपुरा सहित पूरे जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए पेशवानी को बधाई दी।       इस मौक़े पर आयोजित स...

कार्यकर्ताओं की राय लेकर ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहाऊंगा - विधायक खंडेलवाल*

Image
मांडलगढ़, 01 जनवरी। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्वाचित विधायक गोपाल खंडेलवाल की धन्यवाद यात्रा मंगलवार को मांडलगढ़ ग्रामीण मंडल की ग्राम पंचायत जालिया में आयोजित की गई। इससे पहले विधायक खंडेलवाल ने मंशापूर्ण बालाजी मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। ततपश्चात यात्रा शुरू की। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक खंडेलवाल का जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने विधायक खंडेलवाल व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल पारीक को माला व साफा पहनाकर स्वागत करते हुए अपार स्नेह दिया। विधायक खंडेलवाल ने घर-घर जाकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठकर वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और शीघ्र ही समाधान कराने का विश्वास भी दिलाया। इस दौरान विधायक खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव में जो जीत हुई है वह मेरी नहीं बल्कि ये पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने से पहले कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, पूर्व महामंत्री लादूलाल तेली, नगर पालिका चेयरम...

साहू बने तहसील मीडिया प्रभारी

Image
भीलवाड़ा /  भीलवाड़ा जिले में संगठन भगवा फोर्स का विस्तार करते हुए भीलवाडा ज़िला उपाध्यक्ष  मुकेश सेन के आदेशानुसार भगवा फोर्स जिला संगठन  महामंत्री दीपक गोड ने   तहसील बीगोद  निवासी दीपक साहू को माण्डलगढ़ तहसील  से मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त  किया गया।

विधायक खंडेलवाल ने मांडलगढ़ कस्बे में गारमेंट्सदुकान का शुभारंभ किया

Image
    【प्रमोद कुमार गर्ग】 बीगोद 01 जनवरी। मांडलगढ़ कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित श्री गुरुकृपा शु स्टोर व गारमेंट्स दुकान का मंगलवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने विधिवत मंत्रोच्चार से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। लोगों द्वारा गारमेंट्स की दुकान की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखकर क्षेत्र के शिवसिंह रावणा राजपूत ने पूरी करते हुए कस्बेवासियों को एक नई सौगात दी है। इस सौगात से कस्बेवासियों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के लोगों को अब दूर-दराज के जाकर खरीदारी करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। कस्बेवासियों ने विधायक खंडेलवाल का पुष्प माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर मांडलगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष मुरली गट्टानी, शक्ति केंद्र प्रमुख नीलकमल पटवा, नगर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश व्यास, आईटी सेल प्रभारी हेमंत जोशी, शू स्टोर संचालक शिवसिंह रावणा राजपूत, दुर्गेश तोषनीवाल, रामसिंह, लक्ष्मणसिंह, श्यामलाल खंडेलवाल व ओमप्रकाश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कल शाहपुरा व फूलियकलां क्षेत्र की बिजली 5 घंटे बंद रहेगी

Image
शाहपुरा /( राजेन्द्र पाराशर )कल शाहपुरा व फूलियकलां क्षेत्र की बिजली दिन में 5 घंटे बंद रहेगी 11 बजे से सायं4 बजे तक  अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि शाहपुरा 132 केवी ग्रिड की लाइनों के रखरखाव को लेकर 2 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से दिन में 4:00 बजे तक फुलिया कलां व शाहपुरा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी ।

संस्कृत दुनिया की वैज्ञानिक भाषा- कुमावत

Image
कैलाश चंद्र वैष्णव  संवाददाता शाहपुरा  1 जनवरी 2019  शाहपुरा !दुनिया में विज्ञान की तरक्की की बात की जाती है उस विज्ञान की तरक्की संस्कृत भाषा में निहित है । हमारे ऋषियों ने उस समय में जो ग्रंथ लिखे हैं आज उन ग्रंथों की प्रमाणिकता सिद्ध होती है । दुनिया के लोग संस्कृत के लिखे हुए ग्रंथों को पढ़कर नए-नए आविष्कार कर रहे हैं इसलिए आने वाला समय संस्कृत भाषा का होगा । दुनिया का सबसे श्रेष्ठ कंप्यूटर संस्कृत भाषा में बनने जा रहा है । आज नासा में काम करने वाले वैज्ञानिकों को भी 15 दिन संस्कृत भाषा का अध्ययन करवाया जाता है । यह बात चित्तौड़ प्रांत द्वारा आयोजित संस्कृत भाषा बोधन वर्ग के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सत्यनारायण कुमावत ने कही । कुमावत ने कहा है कि आज दुनिया जिस मोड़ पर खड़ी है ऐसे समय में संस्कृत भाषा ही दुनिया को सही मार्ग दिखा सकती है । विश्व कल्याण की भावना संस्कृत भाषा में ही निहित है । कार्यक्रम की अध्यक्षता  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  कन्हैयालाल धाकड़ ने की  । इस अवसर पर संस्कृत भारती द्वारा...