दुर्घटना को आमंत्रित करता विद्युत पोल विभाग में भी चुप्पी
शाहपुरा / रहड गांव में दुर्घटना को निमंत्रण देता विद्युत पोल मेन रोड पर लगा विधुत पोल नीचे जमीनी स्तर से टूटा हुआ है पत्थर लगाकर भर रखी पोल में जान जिसके लिए सहायक अभियंता बिजली विभाग को पूर्व में सूचित करने पर भी ध्यान नहीं दिया है जिससे कभी भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है
हादसा हुआ तो कोन होगा जिम्मेदार , नहीं कर रहे विद्युत विभाग कोई कार्यवाही दो खंभो के पास लगा ये पोल एक दूसरे पोल को बना रहा निशाना और पास ही ट्रांसफार्मर लगा होने से खतरे की घंटी बनी हुई है जिससे लगातार विभाग को सूचित करने पर भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान, कोन होगा जिम्मेदार
Comments
Post a Comment