पत्रकारों साथियों के हितों के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करूँगा - पेशवानी
शाहपुरा/(राजेन्द्र पाराशर) मंगलवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मूलचंद पेशवानी का जयपुर से शाहपुरा पहुंचने पर शाहपुरा प्रेस क्लब के सदस्यों ओर शहर के गणमान्यजनों की ओर से अभिनंदन किया गया, पेशवानी को साफा बंधवाते हुए एवं शॉल ओढ़ाकर श्रीफल देते हुए अभिनंदन किया गया।
इस मौक़े पर शाहपुरा कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष लालूराम जागेटिया, पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव, कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश शर्मा, प्रेसक्लब उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, हास्य के धुरंधर कवि दिनेश बंटी शर्मा, व्यवसायी शिव प्रकाश सोमाणी, प्रेसक्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा, प्रेसक्लब सदस्य भेरूलाल लक्षकार, सुनील शर्मा, पूर्व पार्षद शंकर खटीक सहित शाहपुरा क्षेत्र के कई गणमान्यजन उपस्थित थे। इसके पूर्व पेशवानी जार के अजमेर संभागीय महासचिव और भीलवाड़ा जिले से जार के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। पेशवानी के मनोनयन से शाहपुरा सहित पूरे जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए पेशवानी को बधाई दी।
इस मौक़े पर आयोजित स्वागत समारोह में पेशवानी ने कहा कि मैं अपने पत्रकार साथियों के हितों व अधिकारों की रक्षा करता हुआ अंतिम समय तक साथियों के लिए हर सम्भव संघर्ष करता रहूंगा।
Comments
Post a Comment