भगवा फोर्स मांडलगढ़ ईकाई द्वारा उपखंड अधिकारी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया



मांडलगढ़ /भगवा फोर्स मांडलगढ़ ईकाई द्वारा उपखंड अधिकारी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया
मांडलगढ़ ----  भगवा फोर्स मांडलगढ़ ईकाई द्वारा उपखंड अधिकारी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। भारत माता के वीर सपूत महान सूरवीर महाराणा प्रताप का नाम सुनकर 
मानव जाति में एक अद्भुत राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार हो जाता है। जो हमारे मेवाड़ के आन बान शान है।
राजस्थान प्रदेश में नव नियुक्त सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया बयान कि *किताबों में महाराणा प्रताप से संबंधित पाठ की समीक्षा होगी वो काफी निंदनीय है।
क्या सरकार के शिक्षा मंत्री बताएंगे.....
किस प्रकार की समीक्षा होगी?
क्या उन को मेवाड़ की शान का इतिहास नही मालूम?*
ये मात्र हम मेवाड़ वासियो के सम्मान को आघात पहुंचाने के लिए किया जा रहा एक दण्डनीय अपराध है, जिस की सज़ा जरूर मिलनी चाहिए। उक्त शिक्षा मंत्री के बयान कि निंदा करते हुए भगवा फोर्स मांडलगढ़ उक्त बयान की निंदा करते हुए चेतावनी देता है कि अगर महाराणा प्रताप के इतिहास का किताबो से हटाया जायेगा तो भगवा फोर्स कठोर आंदोलन करेगा।तथा समस्त ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।*भगवा फोर्स मांडलगढ़ ईकाई द्वारा उपखंड अधिकारी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया*
मांडलगढ़ ----  भगवा फोर्स मांडलगढ़ ईकाई द्वारा उपखंड अधिकारी का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। भारत माता के वीर सपूत महान सूरवीर महाराणा प्रताप का नाम सुनकर 
मानव जाति में एक अद्भुत राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार हो जाता है। जो हमारे मेवाड़ के आन बान शान है।
राजस्थान प्रदेश में नव नियुक्त सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया बयान कि *किताबों में महाराणा प्रताप से संबंधित पाठ की समीक्षा होगी वो काफी निंदनीय है।*
क्या सरकार के शिक्षा मंत्री बताएंगे.....
*किस प्रकार की समीक्षा होगी?*
*क्या उन को मेवाड़ की शान का इतिहास नही मालूम?*
ये मात्र हम मेवाड़ वासियो के सम्मान को आघात पहुंचाने के लिए किया जा रहा एक दण्डनीय अपराध है, जिस की सज़ा जरूर मिलनी चाहिए। उक्त शिक्षा मंत्री के बयान कि निंदा करते हुए भगवा फोर्स मांडलगढ़ उक्त बयान की निंदा करते हुए चेतावनी देता है कि अगर महाराणा प्रताप के इतिहास का किताबो से हटाया जायेगा तो भगवा फोर्स कठोर आंदोलन करेगा।तथा समस्त ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।  कार्यक्रम मे तहसील अध्यक्ष विशाल ब्रह्मभट्ट, तहसील महामंत्री निखिल श्रोत्रिय, भगवा फोर्स तहसील मीडिया प्रभारी दीपक साहू,निखिल जोशी,मुरली तिवारी,अजय जोशी,रामजस धाकड़ आदि मौजूद थे

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा