विधायक खंडेलवाल ने मांडलगढ़ कस्बे में गारमेंट्सदुकान का शुभारंभ किया
【प्रमोद कुमार गर्ग】 बीगोद 01 जनवरी।
मांडलगढ़ कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित श्री गुरुकृपा शु स्टोर व गारमेंट्स दुकान का मंगलवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने विधिवत मंत्रोच्चार से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। लोगों द्वारा गारमेंट्स की दुकान की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखकर क्षेत्र के शिवसिंह रावणा राजपूत ने पूरी करते हुए कस्बेवासियों को एक नई सौगात दी है। इस सौगात से कस्बेवासियों में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के लोगों को अब दूर-दराज के जाकर खरीदारी करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। कस्बेवासियों ने विधायक खंडेलवाल का पुष्प माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर मांडलगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष मुरली गट्टानी, शक्ति केंद्र प्रमुख नीलकमल पटवा, नगर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश व्यास, आईटी सेल प्रभारी हेमंत जोशी, शू स्टोर संचालक शिवसिंह रावणा राजपूत, दुर्गेश तोषनीवाल, रामसिंह, लक्ष्मणसिंह, श्यामलाल खंडेलवाल व ओमप्रकाश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment