आंगनबाड़ी कर्मचारियों का महिला बाल विकास ऑफिस पर सिडिपीओ के  खिलाफ धरना 




शाहपुरा /आंगनबाड़ी कर्मचारियों का गरम पोषाहार  नस्ता व साप्ताहिक पोषाहार पंजीरी बंद करने और 6से7 महीने तक मानदेय भी समय पर जमा नहीं होने के कारण स्वयं सहायता  समूह जो पोषाहार बना रहा उनका भी पोषाहार बंद कर देने के कारण आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कर्मचारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाष चोधरि के सानिध्य में भारतीय मजदूर संघ महिला बाल विकास कार्यालय हुरडा पर सिडिपीओ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा 
ज्ञापन में ब्लॉक अधिकारी सीमा गोंणा  ने जल्दी ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया 
सरोज कंवर ने बताया कि नन्ने मुन्ने बाल गोपाल बिना नास्ते के ही रहते हैं बिना पोषाहार के रहते हैं धरने में प्रभाष चौधरी , गोपाल चतुर्वेदी, जिला तहसील प्रभारी जगदीश माली , जिला उपाध्यक्ष सरोज कंवर सोलंकी , रेखा अजमेरा, स्नेहलता जोशी, कैलाश कंवर तहसील के बहुत कार्यकर्ता व कर्मचारी मौजूद थे

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा