बिगोद के मेन मार्केट में  नालियों की सफाई नहीं होने से आमजन परेशान

-- 


बिगोद( प्रमोद कुमार गर्ग) बीगोद के मैन मार्केट में नाली की सफाई नहीं होने व पूरे कस्बे में गंदगी से अटा पड़ा होने , रोड पर गंदगी और कीचड़ होने से राहीगरो आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांडलगढ़ तहसील के सबसे बड़े कस्बे बिगोद में पंचायत प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही से चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य जिसकी और पंचायत का कोई ध्यान नहीं एक और तो नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान ऐप्स चला रखा दूसरी तरफ ऐसी व्यवस्था बड़ा सोचनीय विषय है व पंचायत अपने हाल में मदमस्त है ।उसका ग्राम वासियों  से कोई लेना देना नहीं । पंचायत कार्यालय में सचिव कई दिनों से नरारद है। जिससे ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के हजारों काम  वर्षों से अटके हुए हैं।नागरिक चक्कर लगाकर परेशान हैं ।आम नागरिक  कोई  सुनने वाला नहीं है। जबकि सरकार द्वारा इसे सम्बंधित कई ऐप्स चला रखें पर उपभोक्ताओं द्वारा ध्यान नहीं देकर इसका उपयोग नही लेने से अधिकारी होसले बुलंद  उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है।सरकार द्वारा सूचना अधिकार के तहत ,जिला कलेक्टर कार्यालय  मे सप्ताह मे दो दिन उपभोक्ताओं को उपस्थित होकर समस्याओं से अवगत कराकर सकते है।लेकिन उपभोक्ता अपने अधिकार काम मे नहीं लेता ।इसलिए संरपच, सचिव, अधिकारी अपनी मनमर्जी करते हैं।इससे सम्बंधित अधिकारी कलेक्टर ,विकास अधिकारी कार्यवाही करे।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा