स्वाइनफ्लू के प्रकोप से तीन की मौत, अब तक 19 की मौत



प्रदेश में बेकाबू हो रहे स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है. स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है. वहीं स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 507 हो गई है. गुरुवार को स्वाइन फ्लू के 78 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. स्वाइन फ्लू से पीड़ित तीन और लोगों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया.

प्रदेश में तमाम प्रयासों के बावजूद स्वाइन फ्लू के वायरस पर चिकित्सा महकमा लगाम नहीं लगा पा रहा है. गुरुवार को कोटा, राजसमंद और अजमेर में 1-1 मरीज की मौत हो गई. राजधानी जयपुर में 38 और जोधपुर में 22 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, गंगानगर, अलवर, पाली, जालोर, बाड़मेर, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है. बीकानेर, सीकर और जैसलमेर में दो-दो स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मिले हैं.उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू ने प्रदेश को अपनी जकड़ में ले लिया है. स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर और कोटा है. उसके बाद जयपुर में भी लगातार पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वाइन फ्लू से अब तक सबसे ज्यादा मौतें जोधपुर में हुई है.

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा