बजरंग स्पोर्ट्स क्लब वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन



बनेड़ा- (सुरेन्द्र खटीक) बनेड़ा क्षेत्र के बरन गांव में तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। 9 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच मातेश्वरी क्लब & बजरंग स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ। अध्यक्ष मुस्ताफ़ खान, विशिष्ट अतिथि हनीफ मोहम्मद (प्रधानाध्यापक), जिसमें प्रथम विजेता बजरंग स्पोर्ट्स क्लब ने 3 -0 से  फाइनल मैच जीता। बेस्ट अटैककर शिव प्रताप सिंह शेखावत रहा, डिफेंडर चिंटू खटीक रहा। प्रथम विजेता टीम को 11000 हजार नगद पुरस्कार मिला व द्वितीय टीम को 5100 रुपये मिले । प्रभु खटीक, श्यामसुंदर शर्मा, शिवराम जाट, भीमराज गाडरी,  सांवर जाट (वार्ड पंच), रामकिशन खटीक,, सूरजकरण गुर्जर ओर( मातेश्वरी ई मित्र बरन के  संचालक) महेंद्र कुमार खटीक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा