आपसी रंजिश के चलते हुए झगड़े में युवक की मौत गांव में तनाव का माहौल, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात
शाहपुरा /( गणेश सुगंधी) क्षेत्र के ढिकोला गांव में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया और इसमें एक युवक की मौत हो गई। शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ढिकोला निवासी नायक समाज के एक परिवार और खटीक समाज के लोगों के बीच कुछ दिन पूर्व बच्चों के बीच हुए झगड़े के कारण आपसी रंजिश चल रही थी। थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि मृतक के भतीजे पीरु खटीक में रिपोर्ट दर्ज कराते समय बताया कि रविवार राजू नायक व विमला नायक के बच्चों और मृतक रणजीत खटीक के बच्चों के बीच कोई झगड़ा हो गया। जिसको लेकर माहौल बिगड़ गया था। इसके पश्चात मंगलवार रात्रि को किशन पिता राजू, विजय पिता बाबूलाल, विमला पत्नी बाबूलाल, गोलू व अन्य लोगों ने रणजीत के घर पर लोहे के सरिया, पाइप व अन्य लकड़ियों सहित पहुंचकर गाली गलौज कर रणजीत को ललकारा। जिस पर रणजीत द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उस पर हमला कर दिया बीच बचाव करने आए पीरु खटीक, राधेश्याम, राकेश, सत्यनारायण, आशा पर भी उन्होंने हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आई। उक्त मामले में गंभीर घायल रणजीत को मंगलवार रात्रि में महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा इलाज हेतु ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने पर स्थानीय थानाधिकारी भजनलाल भी मय जाप्ते भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे जहां सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
गांव में तनाव का माहौल अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात
मंगलवार रात्रि को हुए खूनी झगड़े के बाद गांव में माहौल तनाव में हो गया। जानकारी अनुसार कुछ आक्रोशित लोगों ने नायक समाज के एक युवक की बाइक को भी आग लगा दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक भोमाराम थानाधिकारी भजनलाल मौके पर पहुंचे तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटडी, पंडेर, पारोली, फुलिया के थाना अधिकारियों सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता गांव में तैनात करवा दिया गया। गांव में कर्फ्यू सा माहौल हो गया। आम तया गुलजार रहने वाले बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। देर शाम तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं होने की होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
Comments
Post a Comment