बेगू चौराया स्थित चलानिया भैरुनाथ मंदिर का दानपात्र खोला
शाहपुरा:- बेगू चौराहे पर स्थित चलानिया भैरुनाथ के मंदिर पर शनिवार को सभी चौराहा वासी की सहमति से लगा दानपात्र जिसको आज सभी की सहमति से खोला गया जिसमें ₹6070 की नगदी निकली इसी प्रकार पहले भी कहीं बाहर दानपात्र खोला गया जिससे कुल मिलाकर 55470 रू राशि एकत्रित हुई इस राशि को चौराहे पर स्थित मंदिर निर्माण व टीन शेड में खर्च किया जाएगा?
इस दौरान उपस्थित युवा मोर्चा महामंत्री दुर्गा लाल कहार युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोविंद कुमार घुसर नन्द लाल कहार घीसु आचार्य रामेश्वर बोहरा राकेश तेली कैलाश कहार प्रेम कहार पप्पू किशन कहार रमेश भंवर रामश्वरूप लाला शिवराज बैरवा सहित आदि चौराहे वासी उपस्थित थे?
Comments
Post a Comment