पुलिस ने मृतका का अंतिम संस्कार रुकवाया,मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम,आत्महत्या की संभावना
पत्रकार ---- राजेश श्री वास्तव
*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नरहट निवासी रामोती की शादी आठ माह पूर्व जामा रामगढ़ के रायसर गांव निवासी रोहिताश से हुई।असल में पीहर और ससुराल पक्ष के सदस्यों का मानना और कहना रामोती को कभी कभी कोई अदृश्य शक्ति अपने कब्जे में लेकर परेशान करती थी। इन दिनों अदृश्य शक्ति रामोती को कुछ ज्यादा ही मानसिक व शारीरिक परेशानी दे रही थी।रामोती देवी का दोनों पक्ष के सदस्य अपने अपने देवी- देवताओं में आस्था के हिसाब से इलाज भी करवा रहे थे। रोहिताश रामोती को इलाज के लिए पीहर छोड़ कर गया।रामोती के भाई लक्ष्मण के अनुसार रामोती ने अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।लक्ष्मण की सूचना पर पति रोहिताश अपनी पत्नी की लाश को अपने गांव ले गया।अंतिम संस्कार की तैयारी हो ही रही थी कि किसी सज्जन ने जमा रामगढ़ पुलिस को सूचना दे दी।जमा रामगढ़ पुलिस की सूचना पर प्रतापगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक,एएसआई कैलाश चौधरी व एचसी भोलाराम मौके पर पहुंचे और मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी रुकवाकर लाश को प्रतापगढ़ अस्पताल ले आए। पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दी है। मृतका के गले में रस्सी के निशान अवश्य मिले है लेकिन अभी किसी भी तरफ से मामले की रिपोर्ट नहीं दी गई है। दूसरी ओर मृतका के भाई का कहना है कि वह शादीशुदा अपनी बहन की हत्या का आरोपित नहीं है।उसने अवसाद के चलते स्वयं ने ही आत्महत्या की है। बहरहाल पुलिस आत्महत्या के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है लेकिन तफ्तीश के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि रामोती देवी ने आत्महत्या की है या फिर हत्या हुई है लेकिन पुलिस प्रारम्भिक जांच में आत्महत्या ही मानकर जांच पड़ताल कर रही है।*
Comments
Post a Comment