Posts

Showing posts from December, 2019


शाहपुरा हॉकी प्रीमियम लीग में दो सेमीफाइनल मैच खेले, पहला मैच शाहपुरा नाइट राइडर्स ओर दूसरा शाहपुरा विजार्ड ने जीता।

Image
शाहपुरा।किशन वैष्णव! हॉकी प्रीमियर लीग  के दोनों  सेमीफाइनल मैच हुए पहले  सेमीफाइनल में शाहपुरा नाइट राइडर्स ने शाहपुरा दबंग को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुनील कोली रहे जिन्होंने दो गोल किए।।   दूसरे रोमांचकारी सेमीफाइनल मुकाबले में शाहपुरा विजार्ड ने शाहपुरा टाइगर को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच शाहपुरा टाईगर के गोलकीपर नीरज बेरवा रहे। इस प्रतियोगिता का फाइनल शाहपुरा विजार्ड वर्सेज शाहपुरा नाइट राइडर्स के बीच 29 दिसंबर 2019 को प्रातः काल 9:15 बजे खेला जाएगा विजेता रहने वाली टीम को ₹51000 का नगद वह पारितोषिक दिया जाएगा और उपविजेता रहने वाली टीम को 31000 का नगद व पारितोषिक दिया जाएगा सर्वश्रेष्ठ मैन ऑफ द सीरीज ₹2100/- का नगद राशि व पारितोषिक  दी जाएगी।।। सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर को पारितोषिक दिया जायेगा। आयोजन समिति के हरगोविंद जीनगर दिनेश खटीक ने जानकारी दी। 

जेडीएम क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले क्वाटर फाइनल मैच।

Image
जेडीएम क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथे दिन हुए क्वाटर फाइनल के दो मैच।  शाहपुरा। किशन वैष्णव! धानोप में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को जीती हुई टीमों के दो क्वाटर फाइनल मैच हुए। पहला मैच सांगरिया व तस्वारिया बांसा के बीच खेला गया जिसमें सांगरिया टीम 1 रन से विजय रही सांगरिया टीम में बाबू रेगर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच उमेदपुरा व डाबला के बीच खेला गया जिसमें उमेदपुरा टीम 4 विकेट से विजय रही। डाबला टीम के बृजेश सिंह (खेमराज) ने 5 विकेट लिए इसलिए डाबला टीम के खेमराज सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच का संचालन रामकुवार गुर्जर द्वारा किया गया तथा खिलाड़ियों का उत्साह पूर्वक मनोरंजन बढ़ाया। एंपायरो ने संचालक का आभार व्यक्त किया।

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र को दिया बेहतरीन दृश्य।

Image
आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया बेहतरीन दृश्य। शाहपुरा। किशन वैष्णव। धनोप में आंगनबाड़ी पाठशाला- 2 जो आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र है हिंदुस्तान जिंक केयर इंडिया वागधारा द्वारा संचालित योजना के कलस्टर गौतम कुमार छीपा ने बताया कि आदर्शआंगनबाड़ी केंद्र-2 मे फ्लोर व वॉल पेंटिंग करवाई गयी इस प्रकार खुशी परियोजना के माध्यम से आंगनबाड़ी पाठशाला को बेहतर से बेहतरीन बनाया जा रहा है। वॉल पेंटिंग के अंदर बच्चों के चित्र बनाए गए व *लाॅगो* दिया गया चलो हम चले आंगनबाड़ी पाठशाला।

कुम्हार महासभा की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल।

Image
कुम्हार महासभा की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल शाहपुरा।किशन वैष्णव! राष्ट्रीय कुमार महासभा  की ओर से आयोजित प्रजापत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल अतिथि जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार प्रजापति की उपस्थिति में ग्राम सरसुंदा  मैं  फुलिया कला ओर भीलवाड़ा ,बनेड़ा ओर विजयनगर के बीच खेला गया ।तहसील महामंत्री  जगदीश चंद्र प्रजापति ने बताया कि  विजेता टीम फुलिया कला एवं भीलवाड़ा  का फाइनल मैच कल खेला जाएगा मैच के बाद प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कुमार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल लाल कुम्हार होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र प्रजापति, प्रदेश महासचिव गोपाल लाल प्रजापति, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार प्रजापति, एवं धनेश्वर मंदिर अध्यक्ष कन्हैया लाल प्रजापति, एवं भामाशाह राधेश्याम प्रजापति होंगे जिनके  द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में  राष्ट्रीय कुमार महासभा के जय प्रकाश प्रजापति, रामदेव प्रजापति तथा  पदाधिकारियों सहित समस्त समाज बंधुओं एवं ग्रामवासी मौजूद थे

शाहपुरा हॉकी एसोसिएसन द्वारा आयोजित हॉकी प्रीमियम लीग का उद्घाटन,6 मैच खेले गये।

Image
शाहपुरा हॉकी एसोसिएसन द्वारा आयोजित हॉकी प्रीमियम लीग का उद्घाटन, 6 मैच खेले गये। शाहपुरा। (किशन वैष्णव) हॉकी एसोसिएसन द्वारा आयोजित हॉकी प्रीमियम लीग का उद्घाटन विश्वबंधु सिंह राठौड़ श्री ध्यानचंद हॉकी क्लब भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में एवं ओम व्यास पूर्व हॉकी खिलाड़ी भीलवाड़ा की अध्यक्षता,विशिष्ठ अतिथि केशव सिंह अध्यक्ष हॉकी क्लब शाहपुरा,जगन्नाथ कोली सीनियर हॉकी खिलाड़ी एवं कोच शाहपुरा,हरमल रेबारी प्राचार्य पीएसबी कॉलेज शाहपुरा, योगेन्द्र सक्सेना पूर्व खिलाड़ी, भरत सिंह DY-SP शाहपुरा,संपत कोठारी पूर्व हॉकी खिलाड़ी के आतिथ्य में किया गया।हॉकी प्रीमियम लीग उद्घाटन में दिवंगत हॉकी खिलाड़ियों की आत्म शांति एवं मोक्ष प्राप्ति  लिए 2 मिनिट मोन रखा गया।हॉकी प्रीमियम लीग प्रतियोगिता में कुल 6 मैच खेले गये। प्रथम मैच शाहपुरा दबंग वर्सेस शाहपुरा नाइट राइडर्स के मध्य खेला गया जिसमें शाहपुरा दबंग 3.4 विजय रही दूसरा मैच शाहपुरा विजार्ड वर्सेस शाहपुरा सनराइजर्स के बीच खेला गया जिसमें शाहपुरा विजार्ड 6-1 से विजय रही। तीसरा मैच शाहपुरा टाइगर और  शाहपुरा पैंथर के बीच खेला गया। इसमें शाहपुरा ...

पूरी शाहपुरा तहसील में मात्र एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर किया माध्यमिक विद्यालय।

Image
पूरे जिले में एक मात्र उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर किया माध्यमिक विद्यालय। शाहपुरा। (किशन वैष्णव)  क्षेत्र के आमली कालू सिंह में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को  क्रमोन्नत कर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया। आमली कालू सिंह निवासी बेनाथ जाट ने बताया कि आमली कालू सिंह ग्राम में एवं आस पास में मात्र एक विद्यालय था जो आठवीं तक ही था। इसके बात अगर विद्यार्थियों को आठवीं से आगे पढ़ाई करनी होती हैं तो उन्हें 4 किलोमीटर दूर खामोर, राज्यास, या कनेछन् जाना  पड़ता है। जिससे खास कर लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।जाट ने बताया कि आमली कालू सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुरा तहसील में स्वच्छता को लेकर आस पास के उच्च प्राथमिक विद्यालयो में प्रथम आया हुआ है लेकिन दुःख की बात ये है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय होने पर भी ग्राम की पक्की सड़क से स्कूल कि सड़क जुड़ी हुई नहीं है। बच्चो को कच्ची पगडंडी से होकर जाना पड़ता है। शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटारसा के निर्देशन पर  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक हिमांशु गुप्ता ओर उपनिदेशक द्...

रत्नदीप हॉकी प्रीमियम लीग। 27से 29 दिसंबर फुलिया कला में।

Image
रत्नदीप हॉकी प्रीमियम लीग प्रतियोगिता 27 से फुलिया में। शाहपुरा।किशन वैष्णव। रत्नदीप हॉकी प्रीमियम लीग प्रतियोगिता 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक फुलिया मैं। स्वर्गीय श्री रतन लाल वर्मा की स्मृति में रत्नदीप हॉकी क्लब फुलिया कला द्वारा आयोजित की जा रही है।हॉकी प्रीमियम लीग की सारी प्रतियोगिता श्री दूरदर्शन स्टेडियम फुलिया कला में खेली जाएगी।प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेंगी।जिसमें प्रथम आने वाले टीम को 5100 रुपए एवं ट्रेक शूट व स्मृति चिन्ह एवं द्वितीय 3100 रुपए व ट्रेक शूट स्मृति चिन्ह एवं तृतीय टीम को 2100 रुपए स्मृति चिन्ह पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी  वीर तेजा, आर्मी टाइगर्स, जीएसएस पैंथर्स,भगतसिंह फेन, विजन राइडर्स,वॉरियर्स,यूथ स्टार,धांधा इलेवन स्टार आदि टीमें भाग लेंगी।समस्त जानकारी प्रभारी रामप्रकाश चौबे ने दी है।

बकरिया चराने गई महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

Image
फुलिया थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार  शाहपुरा। बकरियां चराने खेत पर गई महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को फुलिया थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है थाने से मिली जानकारी के अनुसार हेमराज पिता लादू लाल बेरवा उम्र 22 वर्ष निवासी कनेछन कला को राज्यास बस स्टैंड से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है विदित है कि कनेछन कला की पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया था की बकरियां चराने गई थी खेत पर जिसके साथ बलात्कार किया था और  पति से मारपीट करने का आरोपी हेमराज निवासी कनेछन कला को फुलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हरिबोल प्रभात फेरियों के महासंगम में 70 गावो की रामधुनिया पहुंची देवरिया।

Image
शाहपुरा। राजेश शर्मा। मंगलवार को हरि बोल प्रभात फेरीयो का हुआ महासंगम। देवरिया गांव द्वारा आसपास के गांवों की रामधुनियो को बुलाया गया। जिसमें लगभग 70 गांवों की रामधुनिया पहुंची।सभी गांव की रामधुनिया अपने-अपने दल के साथ हरि कीर्तन व ढोल नगाड़े के साथ पूरे गांव में भ्रमण कर महंत पावटीया महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें बाहर से पधारे सभी गांवों के राम भक्तों, स्थानीय ग्रामीणों व सभी विद्यालय के बच्चों को भोजन करवाकर कार्यक्रम को सफल बनाया व पूरे दिन भर गांव में उत्साह फैला रहा।

भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट ने ढिकोला से किया कार्यकर्ता दर्शन यात्रा का शुभारंभ।

Image
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट ने ढिकोला से किया कार्यकर्ता दर्शन यात्रा का शुभारंभ...  शाहपुरा।(किशन वैष्णव) आज प्रातः 10:00 बजे मंडल अध्यक्ष जाट ने ढिकोला  पहुंचकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में  कार्यकर्ता दर्शन यात्रा का विधिवत शुभारंभ  कर कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए!  कार्यकर्ताओं ने संगठन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इसके साथ ही आज से ही पंचायत राज्य में बीजेपी को अधिकाधिक वोटों से जिताने का संकल्प लिया कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए विभिन्न नामों पर चर्चा भी की इसके साथ ही यह आश्वासन दिया कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके साथ सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे कार्यकर्ताओं का विशेष अनुरोध था कि प्रत्याशी  स्थानीय क्षेत्र से हो तो पार्टी को जिताने में और भी आसानी रहेगी जाट ने बताया कि  संगठन में   ग्राउंड पर मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को वरीयता दी जाएगी  जाट ने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि पार्टी में समर्पित ईमानदारी से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को  महत्व द...

प्रधानमंंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून लाकर हमारी आंतरिक सुरक्षा बढ़ाई= दुर्गेश वैष्णव

Image
शाहपुरा। (किशन वैष्णव)नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया एवं लोगो को जागृत करते हुए बताया कि हम  सभी भारतवासी एकजुट होकर किसी भी प्रकार के घुसपैठिए को भारत में घुसने से रोकने को तत्पर है इसके लिए चाहे हमें अपनी जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े । भारतीय सेना के वीर नौजवान अगर पूरे वर्ष भर अपनी जान की बाजी लगाते हुए हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं तो यह सौभाग्य हमें तो कभी-कभी ही प्राप्त होता है यह बात आज नागरिकता अधिनियम के समर्थन में  तहनाल में आयोजित कार्यक्रम में कही ।  पंचायती राज चुनाव जिला संयोजक शिखा नवल जागेटिया के नेतृत्व में ग्राम वासियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुर्गेश वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह अधिनियम लाकर भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान की किन्तु कुछ लोग इस मौके पर भी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं । यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय के लिए किसी भी प्रकार से समस्यादायक नहीं है किन्तु कांग्रेस पार्टी व अन्य राजनैतिक दल उन्हें भड़...

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कार्यकारिणी की घोषणा में पहुंचे लाम्बिया कला के रामस्वरूप वैष्णव।।

Image
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कार्यकारिणी घोषित   जयपुर -( सुरेन्द्र खटीक) आज जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कार्यकारिणी घोषित विस्तार से घोषणा की गई हैं। जिसमें लाम्बिया कला से रामस्वरूप वैष्णव ने भाग लिया गया जो वार्ड नम्बर 32 से जिला परिषद प्रत्याशी होने कि सम्भावना हैं भीलवाडा़, अजमेर, चितौड, राजसमन्द, इन जिले के जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा सचिव ,महासचिव तथा अन्य पदा अधिकारी की कार्यकारिणी घोषित अभी बाकी है जो चुवाव से पहले भीलवाडा़ जिले में भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी, ओर 25 दिसम्बर को बिजयनगर, गुलाबपुरा हनुमान बेनीवाल जी आएगे, जिसमें विशेष रूप से जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के बार में चर्चा कि जाएंगी ।

ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट करेंगे कार्यकर्ता दर्शन यात्रा कल से।

Image
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ता दर्शन यात्रा का शुभारंभ कल से। शाहपुरा। किशन वैष्णव! भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट द्वारा कार्यकर्ता दर्शन यात्रा का शुभारंभ कल से किया जा रहा है। इस अभियान को लेकर मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट हर कार्यकर्ताओ से मिलेंगे एवं समस्या का निस्तारण करेंगे। कार्यकर्ता दर्शन  यात्रा का शुभारंभ ढिकोला से सुबह 10:00 बजे किया जाएगा।उसके बाद उसी दिन को 12:00 बजे लूलास तथा 3:00 बजे मिंडोलिया पंचायत स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं का निस्तारण करने में मदद करेंगे। मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट का कहना है कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान व उनकी समस्या का निराकरण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

तीन घंटे बाजार बंद रखकर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया।

Image
तीन घंटे बाजार बंद रखकर नागरिकता संशोधन कानून को दिया समर्थन, आक्रोश रैली निकालकर विरोधियों को दिया जवाब शाहपुरा। (किशन वैष्णव)सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) बिल के समर्थन और संविधान विरोधी बयानबाजी के विरोध मेंं सोमवार को सुबह महलों के चौक शाहपुरा में सभा आयोजित हुई। जिसके बाद राष्ट्र जागृति मंच की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई। इसे भाजपा और विभिन्न हिन्दू संगठनों का समर्थन मिला। सभी शहरवासियों ने दिल खोलकर इसका समर्थन किया। समर्थन के नाम पर शहर वासियों ने सुबह10 से 12बजे तक अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखे।समर्थन के नारों के साथ रैली महलों के चौक से मुख्य बाजार त्रिमूर्ति चौराहे होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम को राजनीति और समाज के कुछ तबकों द्वारा नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोगों  में गलत भावना भड़का कर ओर कुछ समुदायों द्वारा विरोध के नाम सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। लगभग 3 से 4 हजार लोग यहां एकत्र हो गए। आने-जाने वाले सारे रास्तों पर केवल लोग ही लोग नजर आ ...

धनोप में J.D.M. क्रिकेट प्रतियोगिता 25 से

Image
भास्कर संवाददाता धनोप राजेश शर्मा।  धनोप।(J.D.M.)जय धनोप मां क्रिकेट प्रतियोगिता 25 दिसंबर 2019 से धनोप माता जी रोड स्थित स्कूल खेल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रीमियर क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन होगा। क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विजेता टीम को  11 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 5001 रुपए का पारितोषिक इनाम दिया जाएगा। प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का होगा। मैच निव्या की बॉल से खेला जाएगा फाइनल मैच 20-20 ओवर का होगा। लगातार तीन छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा। एक खिलाड़ी एक ही टीम में भाग लेगा। हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी को 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम को 1100 रुपए एंट्री फीस देनी होगी। आयोजन करता निखिल दाधीच, कालूराम जांगिड़, रामधन प्रजापत, विष्णु दाधीच ने बताया कि एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा। विवादाग्रस्त स्थिति में आयोजकों का निर्णय भी सर्वमान्य होगा।

भामाशाह द्वारा भीलों का खेड़ा स्कूल में स्वेटर जर्सी का वितरण किया।

Image
रायला  -(सु  रेन्द्र  खटीक) बने  रायला (सुरेन्द्र खटीक) बनेड़ा क्षेत्र के लाम्बिया कलां गांव के रा०प्रा०वि० भीलों का खेड़ा में सभी छात्र-छात्राओं को भामाशाहों द्वारा सर्दी के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। भामाशाह देवेन्द्र सिंह, उज्ज्वलसिंह और नरेन्द्रसिंह ने बच्चों के लिए इनर व स्वेटर प्रदान किए। समारोह में उपस्थित पीईईओ राजेश शर्मा ने सभी भामाशाओं का आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन  कन्हैयालाल लाल पारीक ने किया। प्रधानाध्यापक मनोज तिवाड़ी ने बताया कि उक्त अवसर पर सतीश व्यास, जगदीश तेली, एसएससी अध्यक्ष उदयलाल भील, भंवरलाल भील, भैरूलाल भील, सोहनलाल भील