शाहपुरा हॉकी प्रीमियम लीग में दो सेमीफाइनल मैच खेले, पहला मैच शाहपुरा नाइट राइडर्स ओर दूसरा शाहपुरा विजार्ड ने जीता।



शाहपुरा।किशन वैष्णव! हॉकी प्रीमियर लीग  के दोनों  सेमीफाइनल मैच हुए पहले  सेमीफाइनल में शाहपुरा नाइट राइडर्स ने शाहपुरा दबंग को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुनील कोली रहे जिन्होंने दो गोल किए।। 
 दूसरे रोमांचकारी सेमीफाइनल मुकाबले में शाहपुरा विजार्ड ने शाहपुरा टाइगर को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच शाहपुरा टाईगर के गोलकीपर नीरज बेरवा रहे। इस प्रतियोगिता का फाइनल शाहपुरा विजार्ड वर्सेज शाहपुरा नाइट राइडर्स के बीच 29 दिसंबर 2019 को प्रातः काल 9:15 बजे खेला जाएगा विजेता रहने वाली टीम को ₹51000 का नगद वह पारितोषिक दिया जाएगा और उपविजेता रहने वाली टीम को 31000 का नगद व पारितोषिक दिया जाएगा सर्वश्रेष्ठ मैन ऑफ द सीरीज ₹2100/- का नगद राशि व पारितोषिक  दी जाएगी।।। सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर को पारितोषिक दिया जायेगा। आयोजन समिति के हरगोविंद जीनगर दिनेश खटीक ने जानकारी दी। 

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा