धनोप में J.D.M. क्रिकेट प्रतियोगिता 25 से



भास्कर संवाददाता धनोप राजेश शर्मा।
 धनोप।(J.D.M.)जय धनोप मां क्रिकेट प्रतियोगिता 25 दिसंबर 2019 से धनोप माता जी रोड स्थित स्कूल खेल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रीमियर क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन होगा। क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विजेता टीम को  11 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 5001 रुपए का पारितोषिक इनाम दिया जाएगा। प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का होगा। मैच निव्या की बॉल से खेला जाएगा फाइनल मैच 20-20 ओवर का होगा। लगातार तीन छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा। एक खिलाड़ी एक ही टीम में भाग लेगा। हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी को 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम को 1100 रुपए एंट्री फीस देनी होगी। आयोजन करता निखिल दाधीच, कालूराम जांगिड़, रामधन प्रजापत, विष्णु दाधीच ने बताया कि एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा। विवादाग्रस्त स्थिति में आयोजकों का निर्णय भी सर्वमान्य होगा।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा