तीन घंटे बाजार बंद रखकर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया।
तीन घंटे बाजार बंद रखकर नागरिकता संशोधन कानून को दिया समर्थन, आक्रोश रैली निकालकर विरोधियों को दिया जवाब
शाहपुरा। (किशन वैष्णव)सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) बिल के समर्थन और संविधान विरोधी बयानबाजी के विरोध मेंं सोमवार को सुबह महलों के चौक शाहपुरा में सभा आयोजित हुई। जिसके बाद राष्ट्र जागृति मंच की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई। इसे भाजपा और विभिन्न हिन्दू संगठनों का समर्थन मिला। सभी शहरवासियों ने दिल खोलकर इसका समर्थन किया। समर्थन के नाम पर शहर वासियों ने सुबह10 से 12बजे तक अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखे।समर्थन के नारों के साथ रैली महलों के चौक से मुख्य बाजार त्रिमूर्ति चौराहे होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम को राजनीति और समाज के कुछ तबकों द्वारा नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोगों में गलत भावना भड़का कर ओर कुछ समुदायों द्वारा विरोध के नाम सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। लगभग 3 से 4 हजार लोग यहां एकत्र हो गए। आने-जाने वाले सारे रास्तों पर केवल लोग ही लोग नजर आ रहे थे। पुलिस इस दौरान बारीकी से इन सब पर नजर बनाए हुए थे। इतनी बड़ी भीड़ और आक्रोश रैली के बावजूद सारा प्रदर्शन इतना सयंमित तरीके से किया कि बिना किसी वाद-विवाद सब कुछ शांत हो गया। शहर में आक्रोश रैली के दौरान जनसमूह एकदम सयंमित दिखा। भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम हो गया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने रास्ता बनाकर और पुलिस की मदद से खुद ट्रैफिक क्लीयर करवाते हुए इनके जाने के लिए रास्ता दिया। किसी भी तरह का उपद्रव और तोड़फोड़ जैसी अप्रिय घटना नहीं की गई। लोगों ने खुद अपनी मर्जी से ही प्रतिष्ठान बंद रखे और रैली को समर्थन दिया।
*ये रही रैली की वजह : गत दिनों कुछ लोगों ने सीएए के विरोध में रैली निकाली थी, संविधान को पलटने की चुनौती दी थी*
Comments
Post a Comment