बकरिया चराने गई महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
फुलिया थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
शाहपुरा। बकरियां चराने खेत पर गई महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को फुलिया थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है थाने से मिली जानकारी के अनुसार हेमराज पिता लादू लाल बेरवा उम्र 22 वर्ष निवासी कनेछन कला को राज्यास बस स्टैंड से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है विदित है कि कनेछन कला की पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया था की बकरियां चराने गई थी खेत पर जिसके साथ बलात्कार किया था और पति से मारपीट करने का आरोपी हेमराज निवासी कनेछन कला को फुलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Comments
Post a Comment