रत्नदीप हॉकी प्रीमियम लीग। 27से 29 दिसंबर फुलिया कला में।

रत्नदीप हॉकी प्रीमियम लीग प्रतियोगिता 27 से फुलिया में।


शाहपुरा।किशन वैष्णव। रत्नदीप हॉकी प्रीमियम लीग प्रतियोगिता 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक फुलिया मैं। स्वर्गीय श्री रतन लाल वर्मा की स्मृति में रत्नदीप हॉकी क्लब फुलिया कला द्वारा आयोजित की जा रही है।हॉकी प्रीमियम लीग की सारी प्रतियोगिता श्री दूरदर्शन स्टेडियम फुलिया कला में खेली जाएगी।प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेंगी।जिसमें प्रथम आने वाले टीम को 5100 रुपए एवं ट्रेक शूट व स्मृति चिन्ह एवं द्वितीय 3100 रुपए व ट्रेक शूट स्मृति चिन्ह एवं तृतीय टीम को 2100 रुपए स्मृति चिन्ह पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी  वीर तेजा, आर्मी टाइगर्स, जीएसएस पैंथर्स,भगतसिंह फेन, विजन राइडर्स,वॉरियर्स,यूथ स्टार,धांधा इलेवन स्टार आदि टीमें भाग लेंगी।समस्त जानकारी प्रभारी रामप्रकाश चौबे ने दी है।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा