जेडीएम क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले क्वाटर फाइनल मैच।

जेडीएम क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथे दिन हुए क्वाटर फाइनल के दो मैच।



 शाहपुरा। किशन वैष्णव! धानोप में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को जीती हुई टीमों के दो क्वाटर फाइनल मैच हुए। पहला मैच सांगरिया व तस्वारिया बांसा के बीच खेला गया जिसमें सांगरिया टीम 1 रन से विजय रही सांगरिया टीम में बाबू रेगर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच उमेदपुरा व डाबला के बीच खेला गया जिसमें उमेदपुरा टीम 4 विकेट से विजय रही। डाबला टीम के बृजेश सिंह (खेमराज) ने 5 विकेट लिए इसलिए डाबला टीम के खेमराज सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच का संचालन रामकुवार गुर्जर द्वारा किया गया तथा खिलाड़ियों का उत्साह पूर्वक मनोरंजन बढ़ाया। एंपायरो ने संचालक का आभार व्यक्त किया।

Comments

  1. Aji and Jai Wynn casinos to reopen on June 2 - KTAR
    Jai Wynn's casino is also set to open on June 2. The company has announced 공주 출장마사지 that 충청북도 출장안마 it will 전주 출장안마 open in 순천 출장샵 March after receiving 익산 출장마사지 the

    ReplyDelete

Post a Comment


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा