भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट ने ढिकोला से किया कार्यकर्ता दर्शन यात्रा का शुभारंभ।
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट ने ढिकोला से किया कार्यकर्ता दर्शन यात्रा का शुभारंभ...
शाहपुरा।(किशन वैष्णव) आज प्रातः 10:00 बजे मंडल अध्यक्ष जाट ने ढिकोला पहुंचकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ता दर्शन यात्रा का विधिवत शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए! कार्यकर्ताओं ने संगठन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इसके साथ ही आज से ही पंचायत राज्य में बीजेपी को अधिकाधिक वोटों से जिताने का संकल्प लिया कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए विभिन्न नामों पर चर्चा भी की इसके साथ ही यह आश्वासन दिया कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके साथ सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे कार्यकर्ताओं का विशेष अनुरोध था कि प्रत्याशी स्थानीय क्षेत्र से हो तो पार्टी को जिताने में और भी आसानी रहेगी जाट ने बताया कि संगठन में ग्राउंड पर मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को वरीयता दी जाएगी जाट ने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि पार्टी में समर्पित ईमानदारी से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाएगा इसका उदाहरण मैं स्वयं हूं ढीकोला में कल्याण बोराडा,भेरू खंडेलवाल, गिरिराज पटवारी, दिनेश चौबे, सरपंच नारायण जाट, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरुज बावरी, शक्ति केंद्र प्रमुख मिश्री रेगर ,बूथ अध्यक्ष लकी सेन, भूपेन्द्र गहलोत, सुरेश भाट, किशन वैष्णव, शेखर नायक, कैलाश खटीक, घनश्याम बावरी, भैरू बावरी ,मुकेश शर्मा, ओम प्रकाश माली, धीरज शर्मा, ओमाराम गुर्जर, सुखदेव गाडरी व लूनास में वाणिज्य प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष पवन जैन, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्व सुवालका, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह राणावत, जमुना लाल बेरवा, मनराज सिंह,युवराज गुर्जर, दशरथ सिंह, खाना गुर्जर ,उपसरपंच नानू राम गुर्जर, शिवराज गुर्जर ,भंवर जाट, शिवराज जाट, गोपाल सिंह , सांवर लाल गुर्जर, बाल किशन गुर्जर ,भागचंद गुर्जर, विनोद गुर्जर, हेमेंद्र सिंह ,मिंडोलिया में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, कैलाश बगड़ा, पुष्पेंद्र कुमार, मेहता पूर्व सीआर,हीरालाल बेरवा, मिश्री लाल, गाडरी सोहन सेन, मोहन मीणा, गणपत सिंह, भागीरथ गाडरी, सीताराम बेरवा, प्रेम शंकर शर्मा , रामप्रसाद बलाई ,कन्हैया लाल, प्रजापत, राम नारायण मीणा, शंकर गुर्जर, राम प्रकाश गाडरी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे
Comments
Post a Comment