हरिबोल प्रभात फेरियों के महासंगम में 70 गावो की रामधुनिया पहुंची देवरिया।
शाहपुरा। राजेश शर्मा। मंगलवार को हरि बोल प्रभात फेरीयो का हुआ महासंगम। देवरिया गांव द्वारा आसपास के गांवों की रामधुनियो को बुलाया गया। जिसमें लगभग 70 गांवों की रामधुनिया पहुंची।सभी गांव की रामधुनिया अपने-अपने दल के साथ हरि कीर्तन व ढोल नगाड़े के साथ पूरे गांव में भ्रमण कर महंत पावटीया महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें बाहर से पधारे सभी गांवों के राम भक्तों, स्थानीय ग्रामीणों व सभी विद्यालय के बच्चों को भोजन करवाकर कार्यक्रम को सफल बनाया व पूरे दिन भर गांव में उत्साह फैला रहा।
Comments
Post a Comment