भामाशाह द्वारा भीलों का खेड़ा स्कूल में स्वेटर जर्सी का वितरण किया।
रायला -(सु
रेन्द्र
खटीक) बने
रायला (सुरेन्द्र खटीक) बनेड़ा क्षेत्र के लाम्बिया कलां गांव के रा०प्रा०वि० भीलों का खेड़ा में सभी छात्र-छात्राओं को भामाशाहों द्वारा सर्दी के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। भामाशाह देवेन्द्र सिंह, उज्ज्वलसिंह और नरेन्द्रसिंह ने बच्चों के लिए इनर व स्वेटर प्रदान किए। समारोह में उपस्थित पीईईओ राजेश शर्मा ने सभी भामाशाओं का आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल लाल पारीक ने किया। प्रधानाध्यापक मनोज तिवाड़ी ने बताया कि उक्त अवसर पर सतीश व्यास, जगदीश तेली, एसएससी अध्यक्ष उदयलाल भील, भंवरलाल भील, भैरूलाल भील, सोहनलाल भील
रेन्द्र
खटीक) बने
रायला (सुरेन्द्र खटीक) बनेड़ा क्षेत्र के लाम्बिया कलां गांव के रा०प्रा०वि० भीलों का खेड़ा में सभी छात्र-छात्राओं को भामाशाहों द्वारा सर्दी के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। भामाशाह देवेन्द्र सिंह, उज्ज्वलसिंह और नरेन्द्रसिंह ने बच्चों के लिए इनर व स्वेटर प्रदान किए। समारोह में उपस्थित पीईईओ राजेश शर्मा ने सभी भामाशाओं का आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल लाल पारीक ने किया। प्रधानाध्यापक मनोज तिवाड़ी ने बताया कि उक्त अवसर पर सतीश व्यास, जगदीश तेली, एसएससी अध्यक्ष उदयलाल भील, भंवरलाल भील, भैरूलाल भील, सोहनलाल भील
Comments
Post a Comment