शाहपुरा हॉकी एसोसिएसन द्वारा आयोजित हॉकी प्रीमियम लीग का उद्घाटन,6 मैच खेले गये।
शाहपुरा हॉकी एसोसिएसन द्वारा आयोजित हॉकी प्रीमियम लीग का उद्घाटन, 6 मैच खेले गये।
शाहपुरा। (किशन वैष्णव) हॉकी एसोसिएसन द्वारा आयोजित हॉकी प्रीमियम लीग का उद्घाटन विश्वबंधु सिंह राठौड़ श्री ध्यानचंद हॉकी क्लब भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में एवं ओम व्यास पूर्व हॉकी खिलाड़ी भीलवाड़ा की अध्यक्षता,विशिष्ठ अतिथि केशव सिंह अध्यक्ष हॉकी क्लब शाहपुरा,जगन्नाथ कोली सीनियर हॉकी खिलाड़ी एवं कोच शाहपुरा,हरमल रेबारी प्राचार्य पीएसबी कॉलेज शाहपुरा, योगेन्द्र सक्सेना पूर्व खिलाड़ी, भरत सिंह DY-SP शाहपुरा,संपत कोठारी पूर्व हॉकी खिलाड़ी के आतिथ्य में किया गया।हॉकी प्रीमियम लीग उद्घाटन में दिवंगत हॉकी खिलाड़ियों की आत्म शांति एवं मोक्ष प्राप्ति लिए 2 मिनिट मोन रखा गया।हॉकी प्रीमियम लीग प्रतियोगिता में कुल 6 मैच खेले गये। प्रथम मैच शाहपुरा दबंग वर्सेस शाहपुरा नाइट राइडर्स के मध्य खेला गया जिसमें शाहपुरा दबंग 3.4 विजय रही दूसरा मैच शाहपुरा विजार्ड वर्सेस शाहपुरा सनराइजर्स के बीच खेला गया जिसमें शाहपुरा विजार्ड 6-1 से विजय रही। तीसरा मैच शाहपुरा टाइगर और शाहपुरा पैंथर के बीच खेला गया। इसमें शाहपुरा टाइगर 3.1 एक से विजेता रही और इवनिंग फैशन के मैच में शाहपुरा दबंग वर्सेस शाहपुरा सनराइजर्स के बीच खेला गया।दूसरा मैच शाहपुरा नाइट राइडर्स और शाहपुरा पैंथर के बीच खेला गया जिसमें शाहपुरा नाइट राइडर्स विजय रही। साय: काल का अंतिम मैच शाहपुरा विजार्ड ओर शाहपुरा टाइगर के बीच खेला गया जिसमें शाहपुरा विजार्ड 1-0 से विजय रही तकनीकी तौर पर कृष्ण मुरारी शर्मा ,जगन्नाथ कोली, गणपत, दुर्गेश सेन ,रमेश सेन, आयोजन समिति के जमुनालाल कोली, निशांत चौहान ,नितिन कोठारी ,अर्जुन जीनगर, चेतन घूसर ,सुरेश जांगिड़, विजय गुर्जर, सिद्धांत ,आशीष कोली, शूरवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment