पूरी शाहपुरा तहसील में मात्र एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर किया माध्यमिक विद्यालय।

पूरे जिले में एक मात्र उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर किया माध्यमिक विद्यालय।



शाहपुरा। (किशन वैष्णव)  क्षेत्र के आमली कालू सिंह में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को  क्रमोन्नत कर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया। आमली कालू सिंह निवासी बेनाथ जाट ने बताया कि आमली कालू सिंह ग्राम में एवं आस पास में मात्र एक विद्यालय था जो आठवीं तक ही था। इसके बात अगर विद्यार्थियों को आठवीं से आगे पढ़ाई करनी होती हैं तो उन्हें 4 किलोमीटर दूर खामोर, राज्यास, या कनेछन् जाना  पड़ता है। जिससे खास कर लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।जाट ने बताया कि आमली कालू सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुरा तहसील में स्वच्छता को लेकर आस पास के उच्च प्राथमिक विद्यालयो में प्रथम आया हुआ है लेकिन दुःख की बात ये है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय होने पर भी ग्राम की पक्की सड़क से स्कूल कि सड़क जुड़ी हुई नहीं है। बच्चो को कच्ची पगडंडी से होकर जाना पड़ता है। शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटारसा के निर्देशन पर  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक हिमांशु गुप्ता ओर उपनिदेशक द्वारा आमली कालू सिंह की उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर माध्यमिक विद्यालय किया गया जिससे स्थानीय छात्र छात्राओं ओर अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।आदेशानुसार माध्यमिक विद्यालय में 2019-20 से ही सत्र शुरू होगा। कक्षा 9 ओर 10 इसी वर्ष शुरू की जा सकती हैं।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा