कॉलेज प्रशासन के एक तरफा रवैए के कारण पारितोषिक वितरण समारोह रद्द
शाहपुरा ।( जगदीश प्रजापत) पीएसबी कॉलेज शाहपुरा मैं पारितोषिक वितरण समारोह रद्द एक तरफा रवैए के कारण पारितोषिक वितरण समारोह किया गया रद्द छात्र संघ संयुक्त सचिव ज्योति प्रजापत ने बताया कि प्रजापत के बार बार प्रिंसिपल को लिखित में ज्ञापन दीया की अगर कॉलेज प्रशासन पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम नहीं करवा सकता है तो हम करवा देते हैं फिर भी कॉलेज प्रशासन की एक तरफा रवैया के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है अब तक पहली बार पीएसडबी कॉलेज शाहपुरा में ऐसा हुआ है कि ना तो कोई छात्र संघ का उद्घाटन हुआ ना कोई पारितोषिक वितरण समारोह हुआ और अगर पारितोषिक वितरण किया भी तो खिड़की के अंदर से किया गया खुले में हर्षोल्लास से पारितोषिक वितरण समारोह नहीं किया गया जिसका संयुक्त सचिव ज्योति प्रजापत ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। कॉलेज प्रशासन की लापरवाही आई सामने पीएसबी कॉलेज शाहपुरा में पारितोषिक वितरण समारोह को लेकर की लापरवाही में संयुक्त सचिव ज्योति प्रजापत ने आरोप लगाते हुए काली पट्टी बांधकर किया विरोध इन्हें तो कॉलेज प्रशासन पारितोषिक समारोह आयोजन करना चाहता है और ना ही छात्र स...