Posts

Showing posts from February, 2019


कॉलेज प्रशासन के एक तरफा रवैए के कारण पारितोषिक वितरण समारोह रद्द

Image
शाहपुरा ।( जगदीश प्रजापत)  पीएसबी  कॉलेज शाहपुरा मैं पारितोषिक वितरण समारोह रद्द एक तरफा रवैए  के कारण पारितोषिक वितरण समारोह किया गया रद्द छात्र संघ संयुक्त सचिव ज्योति प्रजापत ने बताया कि प्रजापत के बार बार प्रिंसिपल को लिखित में ज्ञापन दीया की अगर कॉलेज प्रशासन पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम नहीं करवा सकता है तो हम करवा देते हैं फिर भी कॉलेज प्रशासन की एक तरफा रवैया के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है अब तक पहली बार पीएसडबी कॉलेज शाहपुरा में ऐसा हुआ है कि ना तो कोई छात्र संघ का उद्घाटन हुआ ना कोई पारितोषिक वितरण समारोह हुआ और अगर पारितोषिक वितरण किया भी तो खिड़की के अंदर से किया गया खुले में हर्षोल्लास से पारितोषिक वितरण समारोह नहीं किया गया जिसका संयुक्त सचिव ज्योति प्रजापत ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। कॉलेज प्रशासन की लापरवाही आई सामने पीएसबी कॉलेज शाहपुरा में पारितोषिक वितरण समारोह को लेकर की लापरवाही में संयुक्त सचिव ज्योति प्रजापत ने आरोप लगाते हुए काली पट्टी बांधकर किया विरोध इन्हें तो कॉलेज प्रशासन पारितोषिक समारोह आयोजन करना चाहता है और ना ही छात्र स...

भारत के ये पांच शहर हाई अलर्ट पर

Image
नई दिल्ली। भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर वायुसेना की कार्रवाई के बाद दिल्ली, मुंबई सहित भारत के 5 शहरों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इनमें तीन शहर पाकिस्तान के सीमावर्ती पंजाब, राजस्थान और गुजरात प्रदेश हैं। यह हाई अर्लट 72 घंटे तक किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार , सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना से देश को ज्यादा खतरा नहीं है। लेकिन कश्मीर घाटी में सक्रिय आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकता हैं। इसके मध्यनजर देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तर और पश्चिम भारत में परमाणु प्रतिष्ठान, एयरबेस, नौसेना कमान, सेना के शिविर और छावनी क्षेत्र को भारी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।हाई अलर्ट पर रखे गए शहरों की आतंकवाद निरोधक इकाइयों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें किसी भी तरह का रिटेन अलर्ट नहीं दिया गया है। सीमावर्ती प्रांत पंजाब के पांच जिले गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का पाकिस्तान की सीमा से लगे हुए हैं। भारत का यह राज्य पाकिस्तान से तकरीबन 553 किमी लंबी सीमा साझा करता है। ऐसे...

प्रतिशोध का बदला लेने पर आतिशबाजी की

Image
शाहपुरा:राजेंद्र पाराशर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय वायुसेना ने सरहद पार आतंकी ठिकानों पर की जवाबी कार्यवाही करने से कस्बावासियों में भी हर्ष की लहर दौड़ गयी। इस खुशी में बालाजी की छतरी, बेंगू चौराहे, शहीद सर्किल त्रिमूर्ति चौराहे सहित कस्बे के कई स्थनों पर लोगों ने आतिशबाजी की। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रघनंदन सोनी, पूर्व अध्यक्ष रमेश मारू, लोकेन्द्र शर्मा, पवन सुखवाल, नरेश व्यास, भाजपायुमोर्चा महामंत्री दुर्गालाल कहार, राजू कहार, घीसू आचार्य गोपाल कहार आदि कई युवा उपस्थित थे। 

पुलवामा हमले पर भारतीय वायु सेना के मुंह तोड़ जवाब देने के बाद यह नेता खुल के ठुमके से नाचे देशभक्ति का भरा जज्बा

Image
गुलाबपुरा/(किशन वैष्णव)  पुलवामा हमले में शहीद 46 भारतीय सैनिकों को  श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद 12 दिनों के भीतर भारतीय वायुसेना ने मिराज विमानों से लिया बदला जिसके चलते 350  आतंकवादियों को मार गिराने के बाद गुलाबपुरा के चेयरमैन धनराज गुर्जर में  एक अनोखा देश प्रेम देखने को मिला इस देश प्रेम के चलते गुर्जर ने मोदी के हजार 500 के नोट बंद करने वाले गानों पर खुलकर लगाए ठुमके और भीड़ के बीच  सभी शहरवासियों के साथ  पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और  हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा कर देश प्रेमी की पहचान दी ,खूंखार चेयरमैन धनराज गुर्जर गुलाबपुरा में भारी आतिशबाजी के साथ सैनिकों को वायु सेना ं को किया सलाम खुल कर जश्न मनाया कहीं ना कहीं धनराज गुर्जर की छवि मोदी जी से मिलती है वह देश प्रेम वह देश के प्रति जनता के प्रति सजगता से काम करना और हर व्यक्ति को उस नजरिए से देखना जिस नजरिए से पीएम मोदी देखते हैं  खुलकर नाच गान किया ताली बजाते हुए हजार 500 के जो गाने पर डांस किया गुज्जर ने हाथ में तिरंगा  लेकर नाचते हुए का वीडियो हुआ वायरल देश के प्रति इतना उत्...

कालियास में  युनिता मेवाड़ पब्लिक स्कूल द्वारा   गांव में  गुंजा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

Image
. जबरकिया( हलचल  भैरू लाल गुर्जर )आसींद क्षेत्र के कालियास गाव  के युनिता मेवाड़ पब्लिक स्कूल में    भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर हमला करने को लेकर  गांव में खुशी  का माहौल बना और गांव के हर मोहल्ले में गुंजा वंदे मातरम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा   लेकर रैली निकाली गई  रैली  मे   वंदे मातरम  कि जय  घोष लगाई  और रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और वायु सेना द्वारा आतंकी चौकियों को ध्वस्त करने एवं प्रधानमंत्री द्वारा सेना को खुली छूट देने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया  और यह  रैली प्रधानाध्यापक प्रियंका चौधरी के निर्देशानुसार निकाली गई और  प्रियंका चौधरी ने बताया कि हमारे स्कूल के आस-पास के गांव में किसी परिवार से इंडियन आर्मी में कोई भी सदस्य हैं उस परिवार के बच्चे बच्चों को हमारी युनिता मेवाड़ पब्लिक स्कूल  कालियास में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और उस मौके पर  डायरेक्टर जयसिंह गढ़वाल अध्यापक अवधेश कुमार जाट वेदराज जाट सुनीता यादव सुनीता जाट शिल्पा...

सीमा पार आतंकियों की तबाही से गुलाबपुरा में जश्न ओर आतिशबाजी

Image
गुलाबपुरा। टीकम हेमनानी।     विजय  महोत्सव में नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर , बजरंग दल के अमित आत्रेय, पार्षद, सावर नाथ योगी,  बलवीर मेवाड़ा, रघुवीर वैष्णव, गौतम आंचलिया, जय सिंह राठौड़, हरीश शर्मा, कवि रशीद निर्मोही, हेमन्त चौबे, मनोहर कोगटा सहित  युवाओं ने तिरंगे झंडे के साथ नगर में ढोल धमाकों के साथ रैली निकालकर आतिशबाजी की। युवाओं ने नारेबाजी करते हुए बाजारों में  रैली भी निकाली और भारत माता की जय के जयकारों से नगर को गुंजा दिया । कवियों ने देश भक्ति पूर्ण रचनाओँ से समा बांध दिया। "हर आंख में आज चमक थी और हर लब पर देशभक्ति के तरानों की गूंज आज न तो स्‍वतंत्रता दिवस है और न ही गणतंत्र दिवस....लेकिन गुलाबपुरा की गलियों से लेकर सड़कों तक देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं हाथों में तिरंगा थामे गुलाबपुरा वासी नाच गा कर राहों पर आगे बढ़ रहे हैं...हर ओर से आवाजें आ रही हैं हिंदुस्‍तान जिंदाबाद और पाकिस्‍तान मुर्दाबाद ओर  मिठाइयां बंट रही हैं...जोश, जुनून और उत्‍साह से परिपूर्ण माहौल है....मानो फाल्‍गुन में दिवाली जैसा उत्‍साह हो पुलवामा आतंकी हमले से ग...

भारतीय वायुसेना ने लिया पुलवामा का बदला भगवा  फोर्स द्वारा मनाया जश्न 

Image
शाहपुरा:  पुलवामा में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार 88 किमी अंदर जाकर आतंकी ठिकानों पर  जवाबी कार्यवाही में 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर सुनते ही भगवा फोर्स ने पटाखे  जलाकर जमकर आतिशबाजी की ओर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए  , बेगू चौराहे पर भगवा फोर्स के  महामंत्री दुर्गालाल कहार के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में भव्य आतिशबाजी की गई साथ ही भारत माता के जयघोष के साथ भारतीय सेना जिंदाबाद जिंदाबाद के गूंज से गूंज उठा शाहपुरा 

ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये

Image
शाहपुरा: (राजेंद्र पाराशर )विभिन्न सहकारी समितियों के सदस्यों को राजस्थान ऋण माफी योजना शिविर में ऋण प्रमाण पत्र वितरण किये जारहे है।  धरतीदेवरा स्थल पर आयोजित समारोह में सर्वप्रथम पुलवामा ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए। 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा loc पार आतंकियों ठिकानों पर हुए हमले की सराहना की। बाद में शाहपुरा अरनिया रासा तहनाल आमलिकलां बिलियाँ मुहला ख़ामोर की सहकारी समिति सदस्यों  शिविर में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंह तोड़ जवाब , लिया पुलवामा का बदला

Image
(  किशन वैष्णव )  56इंच के सीने ने दिखा दी अपनी ताकत लगातार पाकिस्तान को औरआतंकिस्तान को   जड़ से उखाड़ फेंकने की तैयारी चल रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना ने 88 किलो मीटर पाक सीमा में घुसकर 12 विमानों से लिया12 दिन में पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का बदला* । 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के दूसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि  अब कोई बात नहीं होगी अब जवाब दिया जाएगा जिसका जवाब भारतीय वायुसेना ने बीती रात 1000 हजार किलो का बम गिरकर जेश के कहींआतंकी अड्डों को किया ध्वस्त*। *भारतीय सेना ने बालाकोट मुज्जफराबाद, चकोटी के कहीं ठिकानों को बनाया निशानाकरीब 250,300 आतंकी हुए ढेर जिसके चलते पाकिस्तान में मची खलबली* *पाकिस्तान में मची खलबली पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बुलाई अर्जेंट बैठक* *भारत के हमले से डरा पाकिस्तान, पाकिस्तान में मची खलबली सुरक्षा के हालात पर बुलाई बैठक भारत के हमले से डरा पाकिस्तान शेयद  मसूद कुरैशी ने बुलाई बैठक रेडियो पाकिस्तान के हवाले से खबर भारतीय वायुसेना ने की जवाबी कार्रवाई जिससे से धधक उठे पाक सेना और ...

भाजपा परिवार मेरा परिवार का किया आयोजन

Image
शाहपुरा: भाजपा नगर मंडल शाहपुरा ने आज नगर अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ  भाजपा परिवार मेरा परिवार के तहत वार्ड नं 18,19,20,21,में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर पर भाजपा का झंडा व स्टीकर लगाए एवम लाभार्थियों के घर पर कमल दीप जलाए कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी, महामंत्री लोकेंद्र शर्मा,नेता प्रतिपक्ष मोहन गुर्जर,पूर्व अध्यक्ष रमेश मारू,उपाध्यक्ष नरेश व्यास,पार्षद हिमांशु गदिया,युवा मोर्चा महामंत्री सूरज जांगिड़,जोगेंद्र सिंह राणावत,लालाराम नायक,पवन सुखवाल, दुर्गालाल वैष्णव,राजू जांगिड़,बालकिशन कुम्हार,कन्हैया लाल कुम्हार,राहुल बोहरा,चित्रांश शर्मा,धनराज नायक सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे*

101 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो का आयोजन हुआ

Image
आकोला (सत्यनारायण साहू/रमेश चन्द्र डाड) :-गांव में 101 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो का आयोजन हुआ भक्ति रस में डूबा पूरा गांव छल महाराणी मंदिर की पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित 15 जोड़ों ने हवन में भाग लिया आकोला ,24 फरवरी, स्थानीय गांव में रविवार को छल महाराणी मंदिर की पूर्णाहुति कार्यक्रम में भगवान लक्ष्मीनाथ रामायण मंडल द्वारा हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। समिति सदस्य लादू लाल श्रोत्रिय, रूपलाल तेली व देबीलाल बांगड़ ने बताया कि इस दिन आयोजित  पूर्णाहुति कार्यक्रम में छल महाराणी  मंदिर पर पंडित चांदमल उपाध्याय व पंडित जगदीश चंद्र तिवाडी द्वारा हवन के कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें 15 जोड़ों ने भाग लिया। इसके बाद मंदिर चौक से लक्ष्मीनाथ रामायण मंडल द्वारा हरि बोल प्रभात फेरियां प्रातः 10:00 बजे भगवान लक्ष्मीनाथ की शोभायात्रा के साथ रवाना हुई। जिसमें स्त्री ,पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे नाचते गाते हरि, हरि बोल ।गोविंद बोल ,आज तो बृज में नाच रहियो गोविंद ।कालापन रुपाला लागे महारा सिंगोली रा श्याम ।आज तो कैलाश पर बाज रहा डमरू ।जैसे भक्ति गीतों पर रंग गुलाल उड़ाते हुए गांव के प्रम...

महाशिवरात्रि के कुंभ स्नान के लिए हुए रवाना

Image
शाहपुरा : महाशिवरात्रि के शाही स्नान के लिए भादो की कोटडी से गाड़ी हुई रवाना जिसमें चारभुजा यात्रा कंपनी द्वारा बस सेवा में  खामोर, सांगरिया , और डियास,गुलाबपुरा , देवरिया, अरवड, से सोमवार को कहीं यात्री प्रयागराज स्नान के लिए  हुए रवाना प्रयागराज की  यात्रा में शाहपुरा तहसील से कहीं यात्री कुंभ स्नान के लिए निकले यह यात्रा मेहंदीपुर बालाजी गोवर्धन परिक्रमा मथुरा कृष्ण जन्म भूमि वृंदावन प्रेम मंदिर वैष्णव मंदिर गोकुल ऋषि की तपोभूमि ,नेमिसारानी,  अयोध्या श्री राम मंदिर,सरयू स्नान,दसरथ महल, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग,लेटे हनुमान , चित्रकूट चारो धाम ,गुप्त गोदावरी, और महाशिवरात्रि कुंभ स्नान करके  पुष्कर होते हुए कोटडी से शाहपुरा आएगी ।