सीमा पार आतंकियों की तबाही से गुलाबपुरा में जश्न ओर आतिशबाजी
गुलाबपुरा। टीकम हेमनानी। विजय महोत्सव में नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर , बजरंग दल के अमित आत्रेय, पार्षद, सावर नाथ योगी, बलवीर मेवाड़ा, रघुवीर वैष्णव, गौतम आंचलिया, जय सिंह राठौड़, हरीश शर्मा, कवि रशीद निर्मोही, हेमन्त चौबे, मनोहर कोगटा सहित युवाओं ने तिरंगे झंडे के साथ नगर में ढोल धमाकों के साथ रैली निकालकर आतिशबाजी की। युवाओं ने नारेबाजी करते हुए बाजारों में रैली भी निकाली और भारत माता की जय के जयकारों से नगर को गुंजा दिया । कवियों ने देश भक्ति पूर्ण रचनाओँ से समा बांध दिया। "हर आंख में आज चमक थी और हर लब पर देशभक्ति के तरानों की गूंज आज न तो स्वतंत्रता दिवस है और न ही गणतंत्र दिवस....लेकिन गुलाबपुरा की गलियों से लेकर सड़कों तक देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं हाथों में तिरंगा थामे गुलाबपुरा वासी नाच गा कर राहों पर आगे बढ़ रहे हैं...हर ओर से आवाजें आ रही हैं हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद ओर मिठाइयां बंट रही हैं...जोश, जुनून और उत्साह से परिपूर्ण माहौल है....मानो फाल्गुन में दिवाली जैसा उत्साह हो पुलवामा आतंकी हमले से गहरे सदमे और दुख में डूबे देशवासियों को आज मंगलवार को हुई सर्जिकल स्टाइक ने दिली सुकून दिया है....14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। 40 वीर सपूतों की शहादत ने न सिर्फ उनके परिवारों को शोक में डूबों दिया था बल्कि देशवासी भी गम और आक्रोश में डूब गए थे...हर जगह मोदी सरकार से 40 के बदले 400 आतंकियों को ढेर करने की मांग उठ रही थी। अब जब मंगलवार तड़के सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय वायु सेना द्वारा की गई तो देश का आक्राेश उत्साह में बदल गया है..ओर वो उत्साह गुलाबपुरा की सड़कों पर भी देखने को मिला!!
"हर आंख में आज चमक थी और हर लब पर देशभक्ति के तरानों की गूंज आज न तो स्वतंत्रता दिवस है और न ही गणतंत्र दिवस....लेकिन गुलाबपुरा की गलियों से लेकर सड़कों तक देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं हाथों में तिरंगा थामे गुलाबपुरा वासी नाच गा कर राहों पर आगे बढ़ रहे हैं...हर ओर से आवाजें आ रही हैं हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद ओर मिठाइयां बंट रही हैं...जोश, जुनून और उत्साह से परिपूर्ण माहौल है....मानो फाल्गुन में दिवाली जैसा उत्साह हो पुलवामा आतंकी हमले से गहरे सदमे और दुख में डूबे देशवासियों को आज मंगलवार को हुई सर्जिकल स्टाइक ने दिली सुकून दिया है....14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। 40 वीर सपूतों की शहादत ने न सिर्फ उनके परिवारों को शोक में डूबों दिया था बल्कि देशवासी भी गम और आक्रोश में डूब गए थे...हर जगह मोदी सरकार से 40 के बदले 400 आतंकियों को ढेर करने की मांग उठ रही थी। अब जब मंगलवार तड़के सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय वायु सेना द्वारा की गई तो देश का आक्राेश उत्साह में बदल गया है..ओर वो उत्साह गुलाबपुरा की सड़कों पर भी देखने को मिला!! टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज़।
Comments
Post a Comment