महाशिवरात्रि के कुंभ स्नान के लिए हुए रवाना
शाहपुरा : महाशिवरात्रि के शाही स्नान के लिए भादो की कोटडी से गाड़ी हुई रवाना जिसमें चारभुजा यात्रा कंपनी द्वारा बस सेवा में खामोर, सांगरिया , और डियास,गुलाबपुरा , देवरिया,
अरवड, से सोमवार को कहीं यात्री प्रयागराज स्नान के लिए हुए रवाना प्रयागराज की यात्रा में शाहपुरा तहसील से कहीं यात्री कुंभ स्नान के लिए निकले यह यात्रा मेहंदीपुर बालाजी गोवर्धन परिक्रमा मथुरा कृष्ण जन्म भूमि वृंदावन प्रेम मंदिर वैष्णव मंदिर गोकुल ऋषि की तपोभूमि ,नेमिसारानी, अयोध्या श्री राम मंदिर,सरयू स्नान,दसरथ महल, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग,लेटे हनुमान , चित्रकूट चारो धाम ,गुप्त गोदावरी, और महाशिवरात्रि कुंभ स्नान करके पुष्कर होते हुए कोटडी से शाहपुरा आएगी ।
Comments
Post a Comment