भारतीय वायुसेना ने लिया पुलवामा का बदला भगवा  फोर्स द्वारा मनाया जश्न 




शाहपुरा:  पुलवामा में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार 88 किमी अंदर जाकर आतंकी ठिकानों पर  जवाबी कार्यवाही में 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर सुनते ही भगवा फोर्स ने पटाखे  जलाकर जमकर आतिशबाजी की ओर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए  , बेगू चौराहे पर भगवा फोर्स के  महामंत्री दुर्गालाल कहार के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में भव्य आतिशबाजी की गई साथ ही भारत माता के जयघोष के साथ भारतीय सेना जिंदाबाद जिंदाबाद के गूंज से गूंज उठा शाहपुरा 

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा