101 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो का आयोजन हुआ
आकोला (सत्यनारायण साहू/रमेश चन्द्र डाड) :-गांव में 101 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो का आयोजन हुआ
भक्ति रस में डूबा पूरा गांव
छल महाराणी मंदिर की पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित
15 जोड़ों ने हवन में भाग लिया
आकोला ,24 फरवरी, स्थानीय गांव में रविवार को छल महाराणी मंदिर की पूर्णाहुति कार्यक्रम में भगवान लक्ष्मीनाथ रामायण मंडल द्वारा हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। समिति सदस्य लादू लाल श्रोत्रिय, रूपलाल तेली व देबीलाल बांगड़ ने बताया कि इस दिन आयोजित पूर्णाहुति कार्यक्रम में छल महाराणी मंदिर पर पंडित चांदमल उपाध्याय व पंडित जगदीश चंद्र तिवाडी द्वारा हवन के कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें 15 जोड़ों ने भाग लिया। इसके बाद मंदिर चौक से लक्ष्मीनाथ रामायण मंडल द्वारा हरि बोल प्रभात फेरियां प्रातः 10:00 बजे भगवान लक्ष्मीनाथ की शोभायात्रा के साथ रवाना हुई। जिसमें स्त्री ,पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे नाचते गाते हरि, हरि बोल ।गोविंद बोल ,आज तो बृज में नाच रहियो गोविंद ।कालापन रुपाला लागे महारा सिंगोली रा श्याम ।आज तो कैलाश पर बाज रहा डमरू ।जैसे भक्ति गीतों पर रंग गुलाल उड़ाते हुए गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर चौक में पुजारी प्रहलाद पाराशर ने महाआरती की। जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल गुलाल से बाहर के 101 गांवो से हरि बोल प्रभात फेरियो का भव्य स्वागत किया ।पूरा गांव अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इसभक्ति रस में डूब गया ।यह कार्यक्रम गांव के प्रमुख मार्ग से होता हुआ 3:00 बजे छल महाराणी मंदिर प्रांगण में पहुंचा ।जहां पर सत्संग के कार्यक्रम आयोजित हुए। तथा बाहर से आई प्रभात फेरियों का स्वागत किया गया । 4:00 बजे महा प्रसाद वितरित किया गया ।इससे पूर्व रात्रि जागरण के कार्यक्रम आयोजित हुए। भगवान लक्ष्मीनाथ की शोभायात्रा निकाली गई।तेजाजी नवयुवक मण्डल के सदस्यो ने अपना पुरा सहयोग किया। इस मौके पर सुभाष चंद्र असावा ,सुरेश चंद्र तिवाडी, कैलाश चंद्र तेली ,शंभू लाल छीपा ,भैरूलाल जाट, जगदीश चंद्र श्रोत्रिय, राजकुमार भाट, नारायण माली, नन्द लाल माली, घनश्याम साहू, लोकेश माली, राजेश भारती, केदार मल दरगड,भैरू लाल साहू, बालू लाल जाट, शिवनारायण बांगड़, प्रभु लाल तेली ,पुजारी दुर्गा लाल माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment