भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंह तोड़ जवाब , लिया पुलवामा का बदला
( किशन वैष्णव )
56इंच के सीने ने दिखा दी अपनी ताकत लगातार पाकिस्तान को औरआतंकिस्तान को जड़ से उखाड़ फेंकने की तैयारी चल रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना ने 88 किलो मीटर पाक सीमा में घुसकर 12 विमानों से लिया12 दिन में पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का बदला* ।
14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के दूसरे दिन भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अब कोई बात नहीं होगी अब जवाब दिया जाएगा जिसका जवाब भारतीय वायुसेना ने बीती रात 1000 हजार किलो का बम गिरकर जेश के कहींआतंकी अड्डों को किया ध्वस्त*।
*भारतीय सेना ने बालाकोट मुज्जफराबाद, चकोटी के कहीं ठिकानों को बनाया निशानाकरीब 250,300 आतंकी हुए ढेर जिसके चलते पाकिस्तान में मची खलबली*
*पाकिस्तान में मची खलबली पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बुलाई अर्जेंट बैठक*
*भारत के हमले से डरा पाकिस्तान, पाकिस्तान में मची खलबली सुरक्षा के हालात पर बुलाई बैठक भारत के हमले से डरा पाकिस्तान शेयद मसूद कुरैशी ने बुलाई बैठक रेडियो पाकिस्तान के हवाले से खबर भारतीय वायुसेना ने की जवाबी कार्रवाई जिससे से धधक उठे पाक सेना और नेताओं के कलेजे*
Comments
Post a Comment