पुलवामा हमले पर भारतीय वायु सेना के मुंह तोड़ जवाब देने के बाद यह नेता खुल के ठुमके से नाचे देशभक्ति का भरा जज्बा




गुलाबपुरा/(किशन वैष्णव)  पुलवामा हमले में शहीद 46 भारतीय सैनिकों को  श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद 12 दिनों के भीतर भारतीय वायुसेना ने मिराज विमानों से लिया बदला जिसके चलते 350  आतंकवादियों को मार गिराने के बाद गुलाबपुरा के चेयरमैन धनराज गुर्जर में  एक अनोखा देश प्रेम देखने को मिला इस देश प्रेम के चलते गुर्जर ने मोदी के हजार 500 के नोट बंद करने वाले गानों पर खुलकर लगाए ठुमके और भीड़ के बीच  सभी शहरवासियों के साथ  पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और  हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा कर देश प्रेमी की पहचान दी ,खूंखार चेयरमैन धनराज गुर्जर गुलाबपुरा में भारी आतिशबाजी के साथ सैनिकों को वायु सेना ं को किया सलाम खुल कर जश्न मनाया कहीं ना कहीं धनराज गुर्जर की छवि मोदी जी से मिलती है वह देश प्रेम वह देश के प्रति जनता के प्रति सजगता से काम करना और हर व्यक्ति को उस नजरिए से देखना जिस नजरिए से पीएम मोदी देखते हैं  खुलकर नाच गान किया ताली बजाते हुए हजार 500 के जो गाने पर डांस किया
गुज्जर ने हाथ में तिरंगा  लेकर नाचते हुए का वीडियो हुआ वायरल देश के प्रति इतना उत्साह उमंग से पता चलता है कि इस नेता में कितना देश के प्रति प्यार कूट-कूट के भरा है देश प्रेम को कूट-कूट के भरा है  गुर्जर को गुलाबपुरा शहर वासियों ने कंधे पर उठाकर आजादी को चली बहाने दीवानो की टोलियां गाने पर झूम उठे गुज्जर कंधे पर बैठे हुए गुज्जर की आंखें नम हो गई थी उस समय जब वह गाना एक तरफ से गाना चल रहा था और दूसरी तरफ से लोगों का गुलाबरा वासियों का इतना प्यार और देश के प्रति अपनी झलक देखने को मिली तो गुज्जर की आंखें नम हो चुकी थी कि इतना प्यार और इतना साथ गुलाब नगर वासियों का गुर्जर के साथ है और देश के साथ

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा